तीन की हत्या से पहले डरावने कैरेक्टर की फोटो लगाई:मर्डर के बाद जयपुर पुलिस को चुनौती देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- हम बदला लेना जानते हैं
तीन की हत्या से पहले डरावने कैरेक्टर की फोटो लगाई:मर्डर के बाद जयपुर पुलिस को चुनौती देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- हम बदला लेना जानते हैं

जयपुर : जयपुर में मालवीय नगर के झालाना में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले शिव प्रताप सिंह पर हत्या का इतना भूत सवार था कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉरर मूवी के एक कैरेक्टर की फोटो की खंजर के साथ बनाकर डीपी लगा रखी थी। साथ ही जयपुर पुलिस को चुनौती देते हुए आरोपी ने हत्याकांड के बाद गुरुवार देर शाम करीब 7 बजे अपने अकाउंट से एक स्टोरी अपलोड की, जिसमें लिखा था कि हम बदला लेना जानते हैं। साथ ही बैकग्रांउड में चुनौती भरा हरियाणवी सॉन्ग भी लगा रखा है।
हमारी मीडिया टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट की पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी शिव प्रताप तोमर ने वर्ष 1993 में रिलीज हुई खिलौना बना खलनायक मूवी के खलनायक बने बाबला की फोटो को एक खंजर (चाकू) के साथ लगा रखी है। मूवी में बावला जैसे-जैसे लोगों को मार रहा था। आरोपी उसी तरह बिना रहम किए मां के साथ-साथ दो मासूम का भी गला रेत दिया।

शिवप्रताप का सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव है
इसके अलावा आरोपी ने पुलिस को चुनौती देते हुए खुद के नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो के साथ स्टोरी अपलोड की हैं। इस पर लिखा हुआ था कि हम बदला लेना जानते हैं। ये फोटो किसी हेयर सैलून के बाहर खिंची गई है। अकाउंट अपडेट की सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और अकाउंट की डिटेल खंगालने में जुटी है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी का अकाउंट कहां पर एक्सिस हुआ है और किसने किया है।
क्या है मामला
जयपुर में 29 नवंबर को आरोपी शिव प्रताप सिंह ने घर में घुसकर 2 बच्चों और उनकी मां की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद शरीर पर जगह-जगह चाकू से वार किए। तीनों की बॉडी पर दर्जनों घाव के निशान मिले। घटना मालवीय नगर थाना इलाके में झालाना स्थित खटीकों के मोहल्ले की है। आरोपी शिव प्रताप सिंह ने उत्तराखंड के लक्ष्मण सिंह बिष्ट की पत्नी सुमन (23), बेटे जिव्यांश (5) और हव्यांश (2) की निर्मम हत्या कर दी।
इधर लक्ष्मण की मां गीता बार-बार रोते हुए अपने पोतों के शव की तरफ लिपटने के लिए दौड़ रही थी। मौजूद परिजनों ने उन्हें संभाला और कमरे में ले गए। गीता रोते हुई बोली आरोपी की मां से मेरा झगड़ा हुआ तो मेरे से बदला ले लेता मेरे परिवार को क्यों उजाड़ा। इन मासूमों का क्या कसूर था। अगर आरोपी को मेरे से तकलीफ थी तो मेरे को बता देता मैं पैर पकड़कर माफी मांग लेती।आरोपी ने जिस तरह तिहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया हैं, कॉलोनी के लोगों की जुबां पर एक ही नाम था कि ये दरिंदा साइको किलर है। क्योंकि पड़ोसियों के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर कहासुनी होती रहती है। पुलिस को अंदेशा है कि सुमन जब बच्चों को लेने के लिए जब बाहर निकली तो उसी दौरान आरोपी उनके मकान में जाकर छिप गया।

दो मासूम के साथ मां की अर्थी उठी तो आंसू छलके
बुधवार को हुए हत्याकांड के बाद कॉलोनी की कई महिलाएं और बच्चों को तीनों की मौत के बारे में पता नहीं चला। क्योंकि घरवालों को हॉस्पिटल में भर्ती होने की बात बताई थी, लेकिन गुरुवार दोपहर में जैसे ही तीनों के शव घर पहुंचे तो हजारों लोग एकत्र हो गए, जिनमें कॉलोनी की महिलाएं और बच्चे शामिल थे। दो मासूम बच्चों के साथ जैसे तीनों की अर्थी उठी तो वहां मौजूद सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े। कुछ महिलाओं ने कहा कोई दरिंदा बच्चों को कैसे मार सकता है।