[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 117 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ा, जनता का मैसेज क्लियर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 117 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ा, जनता का मैसेज क्लियर

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग के नतीजों का हर कोई इंतजार कर रहा है। इस बीच वोटिंग परसेंटेज को लेकर रोचक जानकारियां सामने आ रही है।

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 199 सीटों पर शनिवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए। इसके बाद चुनाव से जुड़ी कई रोचक जानकारियां सामने आ रही है। शनिवार का संपन्न हुए चुनाव में 199 में से 117 सीटें ऐसी है जहां वोटिंग प्रतिशत में भारी इजाफा हुआ है। वहीं 82 सीटें ऐसी हैं जहां पिछली बार की तुलना में कम वोटिंग हुई। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है।

जिन सीटों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है वे सीटें कड़े मुकाबले और धु्रवीकरण वाली है। कांग्रेस के विधायकों वाली 55 प्रतिशत सीटों पर वोटिंग बढ़ी है यानि यहां जनता कांग्रेस के विधायकों से नाराज है। वहीं भाजपा के विधायकों वाली 67 प्रतिशत सीटों पर वोटिंग गिरी है इसका मतलब यह है कि यहां जनता चाहती है भाजपा के विधायक पुनः जीतकर आए या जीते।

इन 12 सीटों पर 4 प्रतिशत से ज्यादा हुई वोटिंग

इस बार 12 सीटें ऐसी है जहां 2018 के चुनाव की तुलना में 4 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई है। इसमें गंगापुर में 5.79 प्रतिशत, धौलपुर में 5.54 प्रतिशत, पीपल्दा में 4.51 प्रतिशत, चैरासी में 4.30 प्रतिशत, खंडेला में 4.08 प्रतिशत, तिजारा में 4.03 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं किशनपोल में 5.09 प्रतिशत, राजाखेड़ा में 4.34 प्रतिशत, आसपुर में 07.1 प्रतिशत, मांडल में 4.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इन 11 सीटों पर 3 प्रतिशत की वृद्धि

अजमेर उत्तर, नोहर, देवली-उनियारा, भीम, नगर, मालपुरा,सपोटरा, हवामहल, शिव शामिल हैं।

42 सीटों पर एक प्रतिशत से कम वृद्धि

बायतु, गोगुंदा, जहाजपुर, सिविल लाइंस , सहाड़ा , किशनगढ़बास, बामनवास, लालसोट, सीकर, सुमेरपुर, शाहपुरा (जयपुर), लाडपुरा, उदयपुर , कोटा उत्तर, लूणकरणसर, रामगंजमंडी, सांचौर, निंबाहेड़ा, पुष्कर, डग, पोकरण, सिरोही, डीग-कुम्हेर, मंडावा, मारवाड़ जंक्शन, परबतसर, रानीवाड़ा, बागीदौरा , सरदारशहर, ओसियां , बीकानेर पश्चिम, चित्तौड़गढ़, मांडलगढ़, वल्लभनगर , खेतड़ी,खाजूवाला, भीलवाड़ा, कुंभलगढ़, कठूमर , घाटोल, अंता, बेगूं की सीटें शामिल हैं।

22 सीटों पर 2 प्रतिशत से अधिक वृद्धि

फुलेरा,धरियावद, सवाई माधोपुर, केकड़ी, सूरसागर, सलूंबर, करौली, कोटा दक्षिण, डूंगरपुर, किशनगढ़, नवलगढ़, कुशलगढ़, हिंडोली, विद्याधर नगर, डूंगरपुर, ब्यावर, सागवाड़ा विराटनगर, नाथद्वारा सीटें शामिल हैं।

Related Articles