जिला परिषद में डाक मत पत्र से मतदान सुविधा केंद्र पर 22 व 23 नवंबर को कर सकेंगे मतदान
अन्य जिलों में पंजीकृत मतदाता जो झुंझुनूं जिले में कर रहे हैं चुनाव ड्यूटी, यहां कर सकेंगे मतदान

झुंझुनूं : जिले में चुनावी ड्यूटी में कार्यरत ऐसे कार्मिक जो मतदाता के रूप में अन्य जिलों में पंजीकृत हैं, वे 22 व 23 नवंबर यानी बुधवार और गुरुवार को जिला परिषद के एक नंबर रोड़ स्थित कार्यालय में भूतल पर स्थित हॉल में बनाए गए डाक मतपत्र सुविधा केंद्र पर मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप प्रभारी जवाहर चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी चुनावी ड्यूटी में अन्य जिलों में पंजीकृत मतदाता एवं झुंझुनूं जिले में कार्यरत कार्मिकों को 17 से 20 नवंबर तक जे.के. मोदी सी. सै. स्कूल और पुलिस लाईन में बनाए गए मतदान सुविधा केंद्र में मतदान का अवसर दिया गया था। अब ऐसे कार्मिक जिन्होंने डाक मतपत्र से मतदान का विकल्प चुना था और अभी तक मतदान नहीं किया है, वे जिला परिषद में बनाए गए इस मतदान सुविधा केंद्र पर मतदान कर सकते हैं। इस बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी पत्र भेजा गया है कि वे मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर सकते हैं।