नीमकाथाना में सीएम केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो:प्रत्याशी महेंद्र मांडिया के समर्थन में की सभा, बोले- हम हवा में बात नहीं करते, काम करते है
नीमकाथाना में सीएम केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो:प्रत्याशी महेंद्र मांडिया के समर्थन में की सभा, बोले- हम हवा में बात नहीं करते, काम करते है

नीमकाथाना : विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नीमकाथाना पहुंचे। जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र मांडिया के समर्थन में रोड शो किया। सीएम केजरीवाल हेलिकॉप्टर से गजानंद मोदी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में उतरे और वहां से खेतड़ी मोड़ तक गाड़ी से आए।
सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने खेतड़ी मोड़ से एसएनकेपी कॉलेज के सामने से रोड शो शुरू किया जो टैक्सी स्टैंड तक पहुंचा। इस दौरान सामाजिक संगठन व्यापारिक मंडलों ने सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र मांडिया पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। टैक्सी स्टैंड पर सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने सभा को संबोधित किया है।

केजरीवाल ने शहीद जेपी यादव को याद करते हुए कहा कि संसद की रक्षा के लिए जेपी यादव ने जान गंवा दी थी। आपका शुक्रिया इतनी बड़ी संख्या में आए। आम आदमी पार्टी ईमानदार देशभक्त लोगों की पार्टी है। 10 साल पहले बनी पार्टी की दो राज्यों में सरकार है। भगवंत मान ने डेढ़ साल में ही पंजाब में बिजली फ्री कर दी है। हम हवा में बात नहीं करते, काम करके आ रहे हैं। कोई रिश्तेदार दिल्ली या पंजाब में रह रहा हो तो फोन करके पूछ लेना, वे कहें कि दिल्ली में काम किया है तभी वोट देना।

केजरीवाल ने कहा- मैं पढ़ा लिखा इंजीनियर हूं, मुझे काम करता आता है, राजनीति, भ्रष्टाचार या गाली गलौज करना नहीं आता। मैंने दिल्ली के सरकारी स्कूल इतने अच्छे बना दिए कि लोग प्राइवेट से नाम कटाकर सरकारी में पढ़ा रहे हैं। नीमकाथाना में मैं वोट मांगने नहीं आया, ये कहने आया हूं कि एक मौका दे दो, आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा। उनकी पढ़ाई और रोजगार का इंतजाम कर दूंगा। दिल्ली में हमने शानदार मोहल्ला क्लिनिक बनाए, राजस्थान में भी बनाएंगे।

पंजाब सीएम भगवंत ने कहा कि केजरीवाल ने एक पार्टी शुरू की जो घर-घर में और लोगों के दिल में घुस गई। उन्होंने कहा कि हमारी क्या औकात है कि सीएम बन जाएं, हमने राजा महाराजा से काम छीन लिया। आपके बेटे बेटी भी विधायक चेयरमैन बनेंगे। ये देश किसी के बाप का जागीर नहीं। एक सौ चालीस करोड़ लोग का है। हर बात पर देश को लूट कर खा गए। शहीदों के कफन से भी पैसे खा गए। कुछ तो छोड़ दो।
आप प्रत्याशी महेंद्र मांडिया ने कहा कि जो लोग 21 महीनों से पूछ रहे थे कि केजरीवाल को नीमकाथाना में बुलाओगे या नहीं, आज भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल आपके बीच में हैं। मैंने 21 महीने पहले आप जॉइन की थी। मैं टोपी लगाकर जनता के बीच जाता था तो मैंने तो वादा किया था कि केजरीवाल नीमकाथाना में आएंगे। आज मैंने वादा निभाया। अब केजरीवाल का का मान सम्मान रखना आपके हाथ में है।