[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ब्लास्ट होते सिलेंडरों को सड़क पर फेंका,VIDEO:खुद 40 फीसदी झुलसा, आटा चक्की की दुकान में ब्लैक में बेच रहे थे सिलेंडर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

ब्लास्ट होते सिलेंडरों को सड़क पर फेंका,VIDEO:खुद 40 फीसदी झुलसा, आटा चक्की की दुकान में ब्लैक में बेच रहे थे सिलेंडर

ब्लास्ट होते सिलेंडरों को सड़क पर फेंका,VIDEO:खुद 40 फीसदी झुलसा, आटा चक्की की दुकान में ब्लैक में बेच रहे थे सिलेंडर

जैतारण (पाली) : एक दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद दुकान में रखे करीब 40 से ज्यादा सिलेंडर आग की चपेट में आ गए। इस पर वहां मौजूद दुकान मालिक का बेटा आग की लपटों में घिर गया। इसके बाद भी वह इन सिलेंडर को दुकान के बाहर सड़क पर फेंकता रहा।

घटना पाली जिले के जैतारण शहर में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे का है। हादसे में दुकान मालिक का बेटा भरत (35) 40 प्रतिशत तक झुलस गया। इधर, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

एक के बाद एक दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ। दोनों ब्लास्ट की वजह से पूरी दुकान में आग लग गई।
एक के बाद एक दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ। दोनों ब्लास्ट की वजह से पूरी दुकान में आग लग गई।

शहर के बीच आटा चक्की, ब्लैक में सिलेंडर भी बेचता था

जैतारण थाना प्रभारी मनीष देव ने बताया कि जैतारण शहर के आगेवा रोड पर सत्यानारायण नाम का व्यक्ति आटा चक्की चलाता है। सुबह दो गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से ब्लास्ट हो गए।

इस पर दुकान में मौजूद करीब 40 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान का शटर भी उखड़ कर सड़क पर गिर गया। इसके बाद कुछ ही देर में दुकान से आग की लपटें उठने लगी।

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के दौरान आटा चक्की मालिक का बेटा भरत भी दुकान में ही था। वह आग की लपटों से घिर गया। बड़ा हादसा नहीं हो इसके लिए वह सिलेंडर को बाहर उठाकर फेंकने लगा। हालांकि इस पर वहां मौजूद लोग बाहर लेकर आए और जैतारण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रेफर किया गया।

दुकान में लगे आग को बुझाते हुए फायर ब्रिगेडकर्मी।
दुकान में लगे आग को बुझाते हुए फायर ब्रिगेडकर्मी।

जैतारण थाना प्रभारी मनीष देव ने बताया कि मौके पर 46 गैस के सिलेंडर मिले है, जिसमें घरेलू और कॉमर्शियल दोनों शामिल है। आटा चक्की के साथ वह इन्हें ब्लैक में भी बेचता था। इन सिलेंडरों की जांच के लिए DSO को सूचना दी है। वह जांच करेंगे जिसमें ये सिलेंडर गैर कानूनी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles