[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिव्यांगजन ने निकाली मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली : हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिव्यांगजन ने निकाली मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली : हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम

दिव्यांगजन ने निकाली मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली : हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम

झुंझुनूं : स्वीप अभियान के अंतर्गत सतरंगी सप्ताह के चतुर्थ दिवस को दिव्यांगजन द्वारा मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर रैली में दिव्यांगजनों ने उत्साह से भाग लेकर झुन्झुनू जिले के सभी निवासियों को मतदान करने की प्रेरणा दी। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिले के इलेक्शन आइकॉन एवं राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी सुरेश कुमार एवं अरुण कुमार के नेतृत्व में रैली जिला कलेक्टरेट से प्रारंभ होकर मंडावा मोड़ होते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में समाप्त हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा, सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बिजेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अशफाक खान, सीओ स्काउट महेश कालावत, सीओ गाइड सुभीता गिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सोमवार को सतरंगी सप्ताह के पंचम दिवस पर युवाओं द्वारा कलेक्टरेट से जिला स्टेडियम तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles