हत्या के प्रयास का आरोपी वारंटी गिरफ्तार:वारदात के बाद 5 साल से था फरार, पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा
हत्या के प्रयास का आरोपी वारंटी गिरफ्तार:वारदात के बाद 5 साल से था फरार, पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 5 साल से फरार चल रहे वांछित वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में ताह उर्फ करण पुत्र सरदारा निवासी दिनोद, थाना सदर भिवानी, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को भिवानी की सीआईए टीम की मदद से हरियाणा से पकड़ा है।
आरोपी झुंझुनूं के बिसाऊ थाने में वांछित चल रहा था। कोतवाली थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया कि आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में वांछित वारंटी है, जो करीब पांच साल से फरार चल रहा था।
आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली की आरोपी हरियाणा में है। जिस पर भिवानी की सीआईए टीम की मदद से आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल अशोक, राजेश व भिवानी की सीआईए टीम शामिल रही। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।