Rajasthan Assembly Election: ओवैसी बोले-राष्ट्रवादी होने के लिए BJP के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
Rajasthan Assembly Election 2023, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बुधवार को जयपुर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी कहा कि उन्हें वोट कटुआ पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी पर भाजपा का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर रैली में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला। ओवैसी ने कहा, ‘कांग्रेस वाले बोलते हैं ओवैसी वोट काटने आते हैं और बीजेपी बोलती है मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं, लेकिन मुझे उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए’। इस दौरान ओवैसी ने भाजपा नेता संदीप दायमा के द्वारा मस्जिदों और गुरुद्वारों पर दिए गए बयान को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
जयपुर में रैली को किया ओवैसी ने संबोधित
.@aimim_national अध्यक्ष बैरिस्टर @asadowaisi ने आज राजस्थान के हवा महल विधानसभा के मुख़्तलिफ़ क्षेत्रो में AIMIM प्रत्याशी @jameelwecan के समर्थन में पदयात्रा किया और जनता से AIMIM के हक़ में वोट डालने की अपील की… pic.twitter.com/B5dt0mfcaO
— AIMIM Rajasthan Official (@AIMIMRajasthan_) November 15, 2023
बुधवार को जयपुर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा के मंच से कहा कि 2018 में हमने कांग्रेस का साथ दिया, लेकिन हमें अलग-थलग छोड़ती दिख रही है। भाजपा वाले अनाप-शनाप बोलते रहते हैं और कांग्रेस उसका कोई जवाब नहीं दे रही है। ओवैसी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ बोलते हैं, ‘इंडिया पाकिस्तान मैच है’। ऐसी जुबान क्यों बोल रहे हैं वो? कांग्रेस क्यों चुप है इस मसले पर? कांग्रेस सिर्फ तब ही क्यों बोलती है, जब राहुल पर कोई कुछ कह दे? शायद ही ऐसा कोई दिन होगा, जब बीजेपी की ओर से ऐसा कुछ ऊल-जलूल नहीं कहा जाता, लेकिन कांग्रेस चुप है। भाजपा नेता संदीप दायमा ने गुरुद्वारों को लेकर बोला तो उन्हें माफी मांगनी पड़ी, लेकिन मस्जिद पर बोला तो किसी को कोई लेना-देना ही नहीं। कांन्ग्रेस चुप क्यों है?
उन्होंने कहा कि 5 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी ने हमारे इलाके में ठोस काम नहीं किए। अफसोस होता है कि कांग्रेस के विकास के दावे हैं, लेकिन विकास नहीं है। राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने एक भी मुस्लिम नेता को संसद नहीं भेजा। लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि कल तक राजस्थान में आपके पास विकल्प नहीं था, लेकिन आज हम है। हम ठोस काम करेंगे।
जुनैद-नावेद हत्याकांड पर भी उठाया सवाल
इस मंच से ओवैसी ने गौहत्या के नाम पर मार दिए गए राजस्थान के जुनैद-नावेद हत्याकांड पर भी अपनी बात रखी और कहा कि इस मसले पर 9 मुस्लिम विधायकों की जुबान नहीं खुलती। उनकी (जुनैद-नावेद) की रूह सवाल उठा रही है कि अगर MIM होता तो शायद उन्हें इंसाफ मिलता। गजब की बात तो यह भी है कि 1 फीसदी आबादी को कांग्रेस 17 टिकट दे देती है, लेकिन हमें नहीं।
इसके अलावा भाजपा के खिलाफ बोलते हुए ओवैसी ने लोगों से अपील की कि यकीनन बीजेपी को हराइये। 2024 में कोशिश करें कि मोदी तीसरी बार पीएम ने बनें। अपने घर में अंधेरा ना रखें, यह नाइंसाफी होगी। जब तक हमारे पास सियासी ताकत नहीं होगी-कोई नहीं पूछेगा। उधर, इसी के साथ ओवैसी ने कहा, ‘कांग्रेस वाले बोलते हैं ओवैसी वोट काटने आते हैं और बीजेपी बोलती है मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं, लेकिन मुझे उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए’।