[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘गिफ्ट’ की रिकवरी करने गए तहसीलदार की गर्दन पकड़ी, VIDEO:धक्का-मुक्की, गाली-गलौज हुई; सरपंच समेत 3 पर FIR दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़बहरोड़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

‘गिफ्ट’ की रिकवरी करने गए तहसीलदार की गर्दन पकड़ी, VIDEO:धक्का-मुक्की, गाली-गलौज हुई; सरपंच समेत 3 पर FIR दर्ज

'गिफ्ट' की रिकवरी करने गए तहसीलदार की गर्दन पकड़ी, VIDEO:धक्का-मुक्की, गाली-गलौज हुई; सरपंच समेत 3 पर FIR दर्ज

कोटपूतली-बहरोड़ : सरपंच ने गांव की महिलाओं को छोटी दीपावली के दिन सिलाई मशीनें बांटी तो मामला आचार संहिता में दर्ज हो गया। दीपावली को तहसीलदार सिलाई मशीनें जब्त करने पहुंचे तो गांव वालों ने उनकी गिरेबान पकड़ ली और जमकर विरोध किया। तहसीलदार ने सरपंच समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मामला कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ सदर थाना इलाके का है। बहरोड़ तहसीलदार राजवीर सिंह यादव ने सोमवार को बहरोड़ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वे रविवार को पुलिस जाप्ते के साथ जखराना गांव (बहरोड़) पहुंचे थे। यहां संरपंच की ओर से सिलाई मशीनें बांटने की सूचना थी। मामला आचार संहिता उल्लंघन का था। सिलाई मशीनें रिकवर करने जखराना गांव पहुंचे तो लोगों ने रास्ता रोका, धक्की-मुक्की की और गाली-गलौज कर अभद्र व्यवहार किया। एक बुजुर्ग ने गर्दन पकड़ ली और पीटने का प्रयास किया। यह सब जखराना ग्राम पंचायत सरपंच करण सिंह उर्फ गुड्‌डू के उकसावे पर हुआ।

लोगों ने रविवार को जखराना गांव में तहसीलदार का विरोध किया और गर्दन पकड़ ली।
लोगों ने रविवार को जखराना गांव में तहसीलदार का विरोध किया और गर्दन पकड़ ली।

सरपंच ने बांटी थी 100 से ज्यादा सिलाई मशीनें

FST-6 (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) टीम इंचार्ज यशवंत सिंह ने बताया कि जखराना गांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थक सरपंच करण सिंह की ओर से सिलाई मशीनें बांटने की सूचना मिली थी। आरोप है कि 100 से ज्यादा मशीनें बांटे गई हैं। इस पर 11 नवंबर को तहसीलदार व बहरोड़ सदर थाने का जाप्ता गांव के रामानंद बावरिया के घर पहुंचा था।

बहरोड़ के जखराना गांव से सिलाई मशीनों की रिकवरी की गई। इस दौरान हो-हल्ला हो गया।
बहरोड़ के जखराना गांव से सिलाई मशीनों की रिकवरी की गई। इस दौरान हो-हल्ला हो गया।

गांव में नरेगा मेट रामस्वरूप शर्मा और अनिल यादव मौके पर मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नरेगा की 9 महिलाओं को सिलाई मशीन बांटी गई हैं। जबकि जांच में यहां 15 महिलाओं को मशीनें बांटने की बात सामने आई थी। झूठी सूचना देने और आचार संहिता में मशीनें बांटने पर रामानंद की पत्नी और दोनों मेट के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

तहसीलदार व पुलिस जाप्ते का रास्ता रोका

बहरोड़ तहसीलदार राजवीर सिंह यादव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया- सदर थाने में दर्ज प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस जाप्ते के साथ जखराना गांव सिलाई मशीनों को रिकवर करने गए थे। 15 नामजद महिलाओं में से 11 महिलाओं से सिलाई मशीन रिकवर कर ली गई थी, जिन्हें लेकर चलने लगे। इस दौरान रविवार शाम करीब 4 बजे पंचायत सरपंच करण सिंह यादव समेत ग्रामीणों ने रास्ता रोक लिया।

गांव से इन सिलाई मशीनों को रिकवर किया गया।
गांव से इन सिलाई मशीनों को रिकवर किया गया।

तहसीलदार ने बताया- सरपंच गाली-गलौज करता हुआ मेरा पास आ गया। तभी पास में खड़े बुजुर्ग सुभाष यादव ने हाथों से गर्दन को दबा लिया और पीटने का प्रयास किया। महिलाओं ने भी गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया। काफी समझाइश के बाद टीम वहां से निकल सकी। तहसीलदार ने कहा कि सरपंच ने मुझे बांधने की धमकी दी। राजकार्य में सहयोग करने के बजाय बाधा डाली। बहरोड़ थाने में आरोपी सरपंच करण सिंह यादव उर्फ गुड्डू, अनीता देवी और सुभाष यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

प्रलोभन देकर वोट मांगने का आरोप

उधर, कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव ने आरोप लगाया कि हमारी टीम ने सिलाई मशीन वितरण का खुलासा किया। उन्होंने विधायक बलजीत यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके और समर्थकों के द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन का प्रलोभन देकर वोट देने की मांग की जा रही है। इस मामले की जानकारी जुटाई और खुलासा किया। इसकी शिकायत चुनाव आयोग और ऑब्जर्वर सहित उच्च अधिकारियों से की। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है।

गांव में घर घर से सिलाई मशीन को रिकवर कर टीम के पास पहुंचाया गया।
गांव में घर घर से सिलाई मशीन को रिकवर कर टीम के पास पहुंचाया गया।

सदर थाना अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया- FST की शिकायत पर तहसीलदार पुलिस जाप्ते के साथ रिकवर करने गए थे। सरपंच करण सिंह समेत 3 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला सदर थाना, बहरोड़ में दर्ज किया गया है। जखराना सरपंच करण सिंह का कहना है कि उसकी तरफ से हर दीपावली पर नरेगा मजदूर महिलाओं को वह गिफ्ट बांटता है। इस बार सिलाई मशीनों का वितरण किया था।

Related Articles