Rajasthan: जयराम रमेश बोले- BJP के सुपर स्टार प्रचारक ED-CBI, कन्हैया हत्याकांड के आरोपी का फोटो दिखा ये कहा
कांग्रेस नेता रमेश ने कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी की फोटो दिखाकर पूछा कि ये किस पार्टी का मगरमच्छ है। उन्होंने आरोपी को भाजपा का कार्यकर्ता बताया।

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच उदयपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई भाजपा के दो सुपर स्टार प्रचारक हैं। जबकि स्टार प्रचार गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं। जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ने भाजपा के सुपर स्टार प्रचारक ईडी और सीबीआई को कांग्रेस सरकार के खिलाफ उतारा है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में ऐसा हो रहा है। एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है।