गहलोत बोले-‘जो मांगा दिया,बाली विधायक ने मांगने में कंजूसी की’:कहा- हमने गायों के लिए सबसे ज्यादा काम किया, फिर भी बदनाम करते
गहलोत बोले-'जो मांगा दिया,बाली विधायक ने मांगने में कंजूसी की':कहा- हमने गायों के लिए सबसे ज्यादा काम किया, फिर भी बदनाम करते

बाली : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा वाले हमें बदनाम करते है कि हम हिंदू नहीं है, गौभक्त नहीं है। इन आरोपों में कोई दम नहीं है। गायों के लिए सबसे ज्यादा काम और सबसे ज्यादा अनुदान हमने दिया है। ओपीएस से कर्मचारियों को राहत दी है। अगली बार हम कानून बनाएंगे, जिससे कोई ओपीएस को खत्म नहीं कर पाएगा।
गहलोत शुक्रवार को बाली के गणगौर मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझसे जो मांगा गया, मैंने मना नहीं किया। मैंने कहा था कि, मांगते-मांगते थक जाओगे लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा। यहां के एमएलए ने मांगने में कंजूसी की होगी। इसका मैं कुछ नहीं कर सकता। 20 नए जिले बनाकर हमने इतिहास बनाया है। गहलोत अपने तय कार्यक्रम से दो घंटे देरी से सभा में पहुंचे।

हर वर्ग के लिए काम किया-सीएम
अशोक गहलोत ने कहा- पिछले पांच साल में हमने इतने काम किए है कि पूरे देश के अंदर राजस्थान आगे है। किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया। पानी, चिकित्सा, शिक्षा में सरकार ने बहुत काम किया है। 1.5 लाख किलोमीटर सड़क बनाई है। 1 करोड़ बुजुर्गों, महिलाओं, विधवाओं, निशक्तजन को 1 हजार रुपए पेंशन दी जा रही है। हमने व्यवस्था की है कि 15 फीसदी पेंशन अपने आप बढ़ेगी। आपको मांग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे सोशल सिक्योरिटी बढ़ेगी। सम्मान के रूप में ये पेंशन मिल रही है।
जो वादा किया, वो पूरा किया-सीएम
हमारी सरकार ने 10 गारंटी दी है। लंपी रोग के समय किसानों को 40 हजार रुपए का मुआवजा दिया। अब गायों का बीमा करवा रहे है। अन्नपूर्णा योजना में राशन का किट दे रहे है। महंगाई के जमाने में लोगों को राहत मिलती है। 500 रुपए में उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर दे रहे है। एक करोड़ लोगों का बिजली का बिल जीरो आ रहा है। सभी को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। किसानों को 2 हजार यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। किसान, छात्र समेत अन्य वर्गों से हमने जो भी वादा किया वो करके दिखाया।

यहां के विधायक ने मांगने में कंजूसी की होगी-सीएम
सीएम ने कहा कि मुझसे जो मांगा गया, मैंने मना नहीं किया। मैंने कहा था कि मांगते मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा। यहां के एमएलए ने मांगने में कंजूसी की होगी। इसका मैं कुछ नहीं कर सकता। गांवों में पट्टे कम बने है। इसके लिए प्रशासन गांवों के संग की योजना बनाएंगे। जिससे गांवों में पट्टे मिल सके। लोग मांग करते है कि बाली को जिला बनाए। अभी हमारी सरकार ने 20 जिले बनाए है, जो अपने आप में इतिहास है। हमारी सोच है कि अधिक से अधिक जिले बने, जिससे समस्याओं को लेकर दूर नहीं जाना पड़े। रामलुभाया कमेटी आने वाले समय में भी सुझाव देती रहेगी। उसके आधार पर काम करेंगे। हमने अब सात गारंटी दी है। 40 लाख महिलाओं को हमने मोबाइल दिए है। बाकी बची महिलाओं को हम चुनाव के बाद में मोबाइल देंगे। जिसमें 3 साल का इंटरनेट फ्री होगा।
हमें बदनाम करते है कि हम हिंदू नहीं है, गौभक्त नहीं है-सीएम
हमारी सरकार गौमाता की सेवा करने वाली सरकार है। हमने गायों के लिए अलग विभाग बनाया। लंपी के समय 40 हजार रुपए मुआवजा दिया। दूध पर 5 रुपए का बोनस दे रहे है। पिछली सरकार ने गायों के लिए 500 करोड़ रुपए का अनुदान दिया। हमने 3 हजार करोड़ का अनुदान दिया है। ये हमे बदनाम करते है कि हम हिंदू नहीं है, गौभक्त नहीं है। इन आरोपों में कोई दम नहीं है। ओपीएस से कर्मचारियों को राहत दी है। अगली बार हम कानून बनाएंगे, जिससे कोई ओपीएस को खत्म नहीं कर पाएगा। कोरोना के समय सरकार ने शानदार काम किया। ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी को नहीं मरने दिया। सभी वर्गों के लिए कई योजनाएं बनाई है। इन्हीं काम के दम पर हमारी सरकार रिपीट होगी।
इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि बाली में भाजपा विधायक 25 साल से है। लेकिन आज तक लोगों के लिए कुछ नहीं किया। इनके अलावा गोगुन्दा प्रत्याशी मांगीलाल गरासिया, जणवा समाज धर्म गुरु छोटू महाराज उर्फ संतोस दास, नरेश नाथ दांतीवाड़ा मौजूद रहे।