[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया मतदान बूथों का जायजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया मतदान बूथों का जायजा

चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया मतदान बूथों का जायजा

झुंझुनूं : आगामी विधानसभा आम चुनाव के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक (विधानसभा नवलगढ़ व मण्डावा) रितेन्द ्रनारायण बसु राय चौधरी (आई.ए.एस.) द्वारा नवलगढ़ विधानसभा के संवेदनशील बुथ ग्राम पंचायत ढिगाल, तोगड़ा कलां, डूमरा, सोटवारा, घोड़ीवारा कलां व देवगांव नुआ के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बूथों पर मूलभूत सुविधायें यथा बिजली, पानी एवं रैम्प इत्यादि सुविधाओं का निरीक्षण किया गया तथा मतदाताओं से बातचीत कर, निर्भिक होकर निष्पक्ष व शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नवलगढ़ रिटर्निग अधिकारी सुमन सोनल, पुलिस उप अधीक्षक राव आनन्द कुमार, सहायक रिटर्निग अधिकारी भीम सेन सैनी, लाईजनिंग अधिकारी डॉं. विजय पाल कस्वा व संबंधित सेक्टर अधिकारी साथ रहे।

इसके अतिरिक्त पर्यवेक्षक ने मण्डावा विधानसभा के संवेदन शील बुथ ग्राम पंचायत हेतमसर, भारू, शेखसर, कमालसर, टांई, बिरमी एवं चुड़ेला के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रोहिताश देवन्दा, सहायक रिटर्निग अधिकारी सुभाष चन्द्र कुल्हरी, पर्यवेक्षक बसुराय चौधरी ने मतदाताओं से कहा कि चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर मॉबाईल नं. 8302298583 पर सुचना दे सकते हैं ।

Related Articles