ATS की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई:16 लाख 27 हजार रुपए नगदी सहित युवक-युवती को पकड़ा, देर रात तक हुई पूछताछ
ATS की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई:16 लाख 27 हजार रुपए नगदी सहित युवक-युवती को पकड़ा, देर रात तक हुई पूछताछ

अजमेर : क्लॉक टावर थाना पुलिस ने एटीएस की सूचना पर बुधवार रात पड़ाव क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। स्कूटी सवार युवक-युवती से 16 लाख 27 हजार रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ में दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में बरामद रकम हवाला का पैसा माना जा रहा है। देर रात तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम दोनों युवक-युवती से पूछताछ में जुटी थी।
क्लॉक टावर थाना पुलिस के अनुसार एटीएस टीम की सूचना पर रामगंज अजय नगर सतगुरु कॉलोनी निवासी अजय नायक(18) वह झूलेलाल कॉलोनी निवासी उर्वशी(24) पत्नी मनीष पमनानी को दबोचा। तलाशी में पुलिस से उनसे 16 लाख 27 हजार रुपए की नगदी बरामद की। बरामद रकम के संबंध में दोनों संतोनजनक जवाब नहीं दे सके। देर रात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा दोनों से पूछताछ की गई।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामना कि अजय नायक उर्वशी को रकम देने आया था। उर्वशी अपनी स्कूटी लेकर पड़ाव पहुंची थी। नगदी लेनदेन करते हुए पुलिस ने दोनों को दबोचा था। पुलिस प्रारंभिक जांच में रकम को हवाला कारोबार से जोड़कर देख रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।