पुलिस की वेबसाइट पर BJP प्रत्याशी हिस्ट्रीशीटर:जयपुर के मानसरोवर थाने 10 वें नंबर पर, हाईकोर्ट ने दिए थे हिस्ट्रीशीट बंद करने आदेश
पुलिस की वेबसाइट पर BJP प्रत्याशी हिस्ट्रीशीटर:जयपुर के मानसरोवर थाने 10 वें नंबर पर, हाईकोर्ट ने दिए थे हिस्ट्रीशीट बंद करने आदेश

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निषित कुमार उर्फ बबलू चौधरी अभी भी पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है। जयपुर पुलिस ने उन्हें हिस्ट्रीशीटर करार दे रखा है। यह जानकारी राजस्थान पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन की हुई है। जिसमें पुलिस ने बबलू चौधरी को हिस्ट्रीशीटर बताया है। बबलू के खिलाफ झुंझुनूं, जयपुर के मानसरोवर व शिवदास पुरा तथा बीकानेर व चूरू में अब तक 24 एफआईआर दर्ज हुई है।
कई मामलों में तो गंभीर धाराए दर्ज है। जबकि कुछ मामलों का निस्तारण हो चुका है।
23 अप्रैल को हाईकोर्ट ने हिस्ट्रीशीट बंद करने के आदेश दिए थे। उसके बावजूद राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने बबलू को हिस्ट्रीशीटर बताया हुआ है, जो थाने के हिस्ट्रीशीटर में दसवें नंबर पर है।
निषीत कुमार के खिलाफ झुंझुनूं थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई थी, जो यहां स्थानांतरित की गई थी। निषीत कुमार का मानसरोवर में रामचंद्र सर्कल के पास अस्थाई निवास है। जिसके चलते झुंझुनूं से मानसरोवर थाने में हिस्ट्रीशीट स्थानांतरित की गई थी।
2018 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था
झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र के केहरपुरा निवासी निषीत कुमार उर्फ बबलू चौधरी ने 2018 में पहली बार झुंझुनूं विधानसभा से चुनाव लड़ा था। इस बार निषित उर्फ बबलू चौधरी को भाजपा ने झुंझुनूं विधानसभा से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है। बबलू को झुंझुनूं से टिकट मिलने पर विरोध भी हुआ था। पार्टी से बगावत कर राजेंद्र भांबू झुंझुनूं से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है।