सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – किस राज्य सरकार ने जर्मनी के पेशेवर संघ फुटबॉल लीग के साथ समझौता किया है
जवाब – महाराष्ट्र
सवाल – दुनिया का सबसे ऊंचा ‘लड़ाकू हवाई अड्डा’ कहां पर बनेगा
जवाब – लद्दाख
सवाल – हाल ही भारत और किस देश ने विश्व व्यापार संगठन में आखिरी व्यापार विवाद सुलझाया है
जवाब – अमरीका
सवाल – किन पहाड़ियों पर राजस्थान का पहला रोपवे बनाया गया
जवाब – सुंधा पहाड़ियां
सवाल – किस जनजाति के निवास स्थान को ‘सहराना’ कहां जाता है
जवाब – सहरिया
सवाल – पंजाब के हिन्दूशाही राजवंश को किसने स्थापित किया
जवाब – कल्लर
सवाल – पाकिस्तान के लिए अलग संविधान सभा की स्थापना की घोषणा की
जवाब – 26 जुलाई 1947
सवाल – हाल ही किस शहर ने एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम अपनाया है
जवाब – कोलकाता
सवाल – हाल ही किस राज्य की कैबिनेट ने अफस्पा हटाने के लिए सिफारिश की है
जवाब – असम
सवाल – सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए विश्व बैंक किस राज्य को फंड देगा
जवाब – ओडिशा
सवाल – भारत के 83वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं
जवाब – आदित्य सामंत
सवाल – वीर स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे की समाधि कहां पर है
जवाब – शिवपुरी
सवाल – किस अधिनियम के तहत भारत में महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला
जवाब – भारत सरकार अधिनियम 1919
सवाल – कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है
जवाब – सांख्य दर्शन