[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस ने जेपी चंदेलिया का टिकट काटा:पार्टी के साथ धोखा नहीं कर सकता, निर्दलीय चुनाव नहीं लडूंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

कांग्रेस ने जेपी चंदेलिया का टिकट काटा:पार्टी के साथ धोखा नहीं कर सकता, निर्दलीय चुनाव नहीं लडूंगा

कांग्रेस ने जेपी चंदेलिया का टिकट काटा:पार्टी के साथ धोखा नहीं कर सकता, निर्दलीय चुनाव नहीं लडूंगा

पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान कांग्रेसी विधायक जेपी चंदेलिया ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ये फैसला अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद लिया। उन्होंने कहा कि वे अन्य नेताओं की तरह नहीं है जो कि टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़कर या तो दूसरी पार्टी की टिकट या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने पार्टी के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला शिरोधार्य है। इस बार वे चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। पार्टी के आदेश का वे पालन करेंगे।

उन्होंने पितराम काला को टिकट दिए जाने पर कहा कि काला अच्छे अधिकारी रहे हैं। पार्टी ने जातिगत आधार और कुछ अन्य आधारों को देखते हुए उनको टिकट दी है। अब वे भी पार्टी के फैसले के साथ हैं और पार्टी को पिलानी विधानसभा क्षेत्र में जिताने का प्रयास करेंगे।

चंदेलिया ने पांच साल के कार्यकाल के दौरान उनका साथ देने वाले सभी समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता से उनको भरपूर प्यार मिला है और आगे भी वे जनता का सेवक बनकर उनके लिए कार्य करते रहेंगे।

Related Articles