[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माफ कर दीजिए, मस्जिद-मदरसा कहना था, गुरुद्वारा निकल गया…भाजपा नेता को क्यों मांगनी पड़ी माफी?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरचुनाव 2023टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माफ कर दीजिए, मस्जिद-मदरसा कहना था, गुरुद्वारा निकल गया…भाजपा नेता को क्यों मांगनी पड़ी माफी?

Sandeep Dayma Apologizes on Gurudwaras Remarks: दायमा ने बालक नाथ के लिए वोट मांगते हुए कहा कि तिजारा क्षेत्र में हाल ही में बड़ी संख्या में गुरुद्वारे बने हैं। वे भविष्य में एक बड़ी समस्या बनने जा रहे हैं इसलिए, इन खुले घावों को यहां से उखाड़ कर फेंकना हमारी धार्मिक जिम्मेदारी है।

Sandeep Dayma Apologizes on Gurudwaras Remarks: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर के साथ प्रचार में जुटी हुई हैं। इस बीच भाजपा के एक नेता ने विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया। भाजपा नेता संदीप दायमा ने ‘मस्जिदों और गुरुद्वारों को उखाड़ फेंकने’ की बात कही थी लेकिन, अब दायमा ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है।

सत्ता में आने पर भाजपा ऐसे मुद्दों का ध्यान रखेगी

बता दें कि संदीप दायमा तिजारा में भाजपा के प्रत्याशी व सांसद बाबा बालकनाथ द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बालक नाथ के लिए वोट मांगते हुए कहा कि तिजारा क्षेत्र में हाल ही में बड़ी संख्या में गुरुद्वारे बने हैं। वे भविष्य में एक बड़ी समस्या बनने जा रहे हैं इसलिए, इन खुले घावों को यहां से उखाड़ कर फेंकना हमारी धार्मिक जिम्मेदारी है, अगर भाजपा सत्ता में आती है तो, ऐसे मुद्दों का ध्यान रखेगी।,” उन्होंने जब विवादित बयान दिया तो, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद थे।

बीजेपी नेता की टिप्पणियों से नाराज सिख समुदाय के सदस्यों ने तिजारा और जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया और दायमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद तिजारा रिटर्निंग ऑफिसर ने दायमा को उनके बयानों पर नोटिस जारी किया है और उनसे अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

दायमा ने सार्वजनिक माफी मांगी

दायमा ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर इस मामले में सार्वजनिक माफी मांगी, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने भाषण में मस्जिद-मदरसा का जिक्र करना चाहते थे, लेकिन किसी तरह उन्होंने गुरुद्वारा कह दिया। वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि मुझसे यह गलती कैसे हो गई। मैं उन सिखों का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता, जो हमेशा हमारे सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए जाने जाते हैं।”

गौरतलब है कि संदीप दायमा 2018 विधानसभा चुनाव में तिजारा से भाजपा के उम्मीदवार थे। दायमा ने 1 नवंबर को शहर में एक सार्वजनिक बैठक में कहा कि क्षेत्र में गुरुद्वारे ‘खुले घाव’ बन गए हैं, जिन्हें उखाड़ दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि तिजारा में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अलवर सांसद बाबा बालक नाथ अब इस काम को पूरा करेंगे।

Related Articles