अवैध शराब तस्करी का आरोपी गिरफ्तार:12 साल पहले कार्रवाई के दौरान पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार
अवैध शराब तस्करी का आरोपी गिरफ्तार:12 साल पहले कार्रवाई के दौरान पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार

नीमकाथाना : नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के मामले में 12 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
कोतवाली थाना अधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के मामले में पुलिस ने 12 साल पहले कार्यवाही की थी। जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना से अब रामलाल उर्फ उर्फ रामू मीणा को गिरफ्तार किया है।
जयपुर निवासी आरोपी रामलाल उर्फ रामू मीणा अपने साथियों के साथ अवैध परिवहन कर रहा था। पुलिस को देख कर रामलाल उर्फ रामू मीना फरार हो गया था। जिसको मुखबिर की सूचना से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया हैं। कोतवाली पुलिस अब आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।