6 लाख की एमडी के साथ दो नाइजीरियन युवतियां गिरफ्तार:पुष्कर में गुरुद्वारे के पीछे से पकड़ा, 65 ग्राम एमडी जब्त
6 लाख की एमडी के साथ दो नाइजीरियन युवतियां गिरफ्तार:पुष्कर में गुरुद्वारे के पीछे से पकड़ा, 65 ग्राम एमडी जब्त

पुष्कर : पुष्कर पुलिस मादक पदार्थ एमडी के साथ दो विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास 65 ग्राम एमडी, 65 हजार रुपए नकदी और डिजिटल वेव मशीन जब्त की गई है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत तकरीबन 6 लाख रुपए आकी गई है। दोनों युवतियों को शुक्रवार देर रात को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात गुरुद्वारे के पीछे संदिग्ध अवस्था में दो विदेशी युवतियां मिली। जिनसे पूछताछ करने पर वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई । पुलिस ने बताया कि नाइजीरिया मूल की अदाजे जाय (43) और लैगेंटियस सक्सेस चमिका (23) की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 65 ग्राम एमडी पाया गया। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारी और कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया गया है। मामले की जानकारी नाइजीरिया एंबेसी को भी दी जाएगी। साथ ही मामले में जांच पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले शुक्रवार को पुष्कर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे 5.5 ग्राम एमडी बरामद किया था। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन को लेकर पुलिस पुष्कर के एक स्थानीय युवक से भी पूछताछ कर रही है।