[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Happy Birthday Irfan Pathan: 300 इंटरनेशनल विकेट..टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी, कमाल का रहा इरफान पठान का करियर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्रिकेटखेलटॉप न्यूज़नई दिल्लीराज्य

Happy Birthday Irfan Pathan: 300 इंटरनेशनल विकेट..टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी, कमाल का रहा इरफान पठान का करियर

Happy Birthday Irfan Pathan: आज भारतीय टीम के सबसे सफल पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Happy Birthday Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इरफान का जन्म बड़ौदा में एक सामान्य मध्यम वर्गीय भारतीय परिवार में हुआ था। अपने परिवार की वित्तीय असफलताओं के बावजूद, गेंदबाज की प्रतिभा निखर कर सामने आई, जिसने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण स्विंगर्स में से एक के रूप में स्थापित किया। इरफान गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी करते थे। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इरफान ने सभी प्रारूपों में भारत के लिए 300 से अधिक विकेट लिए। इन दिनों से इरफान अपनी कमेंटरी से सभी का दिल जीत रहे हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ 7 विकेट

साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में इरफान पठान ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। इस मैच में इरफान ने 7 विकेट अपने नाम किए थे और भारत ने इस सीरीज को 2-0 से जीता था। इरफान ने इस मैच में ब्रेंडन टेलर, टेरी डफिन, तातेंडा ताइबू और हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा सहित बल्लेबाजों को तेजी से आउट किया।

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 3 अहम विकेट

साल 2007 के टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में इरफान ने 16 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिया गया।

अपने आखिरी वनडे मैच में 5 विकेट

साल 2012 में जब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली। इस सीरीज के एक मैच में इरफान पठान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे और ये इरफान पठान का आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच था। इस सीरीज को भारत ने अपने नाम किया था।

Related Articles