[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट का आयोजन:देश-विदेश के कलाकार सिखाएंगे कला की बारीकियां, 200 छात्र होंगे शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशपिलानीराजस्थान

पिलानी में अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट का आयोजन:देश-विदेश के कलाकार सिखाएंगे कला की बारीकियां, 200 छात्र होंगे शामिल

पिलानी में अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट का आयोजन:देश-विदेश के कलाकार सिखाएंगे कला की बारीकियां, 200 छात्र होंगे शामिल

पिलानी : बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में आज 8वें अंतरराष्ट्रीय कला सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) थे। इस कला सम्मेलन में प्रसिद्ध चित्रकार टिंकू दास और बबिता दास के नेतृत्व में भारत, पोलैंड, साउथ कोरिया, फ्रांस, लेबनान, लिथुआनिया, रोमानिया और थाईलैंड से 15 प्रसिद्ध कलाकार भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन के अवसर पर स्कूल की प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी ने कहा कि ये कार्यशाला 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न देशों के कलाकार संस्थान के विद्यार्थियों को विविध कलाओं की बारीकियां सिखाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार ये आर्ट मीट बिरला बालिका विद्यापीठ के साथ बिरला इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, किशनगढ़ में भी आयोजित की जा रही है।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में कला की महत्ती उपयोगिता है। अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन पर उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और उन्हें कला की आधुनिक तकनीकियां, नवीन शैली और बारीकियां सीखने के अवसर प्राप्त होंगे।

कार्यशाला में बिरला शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित पिलानी, किशनगढ़ और गंगानगर के स्कूलों से कला अध्यापक और लगभग 200 छात्र भाग ले रहे हैं। समारोह में बिरला साइंस म्यूजियम के निदेशक डॉ.वीएन धोलाखंडी, बिरला स्कूल, पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह सहित बीईटी के प्रमुख पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र और अन्य गणमान्य जन शामिल हुए।

Related Articles