राजस्थान में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या:रास्ते के विवाद में 8 बार पहिए से रौंदा, लोग बचाने की जगह VIDEO बनाते रहे
राजस्थान में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या:रास्ते के विवाद में 8 बार पहिए से रौंदा, लोग बचाने की जगह VIDEO बनाते रहे

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना गांव में रास्ते के मामूली विवाद पर एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवक पर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ाया। इस दौरान वहां मौजूद लोग इस पूरे वाकये का वीडियो बनाते रहे। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।
सदर थाना के SHO जयप्रकाश परमार ने बताया कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर गुटों के बीच पिछले लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह करीब 8 बजे दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही पथराव कर दिया। इस मारपीट में दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल थीं।

झगड़े के दौरान 35 साल का निरपत गुर्जर जमीन पर गिर गया। तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रोकने के बावजूद आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं रुका और जमीन पर गिरे निरपत के ऊपर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया। घायल निरपत की मौके पर ही मौत हो गई। मर्डर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बयाना CHC भेजा गया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। ग्रामीणों के मुताबिक झगड़े के दौरान फायरिंग की आवाज भी आई थी। आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के बारे में पता लगाया जा रहा है।
युवक को उसके ही ट्रैक्टर से कुचला
मृतक निरपत के भाई विनोद ने बताया कि सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत में जा रहा था, तभी बहादुर पक्ष के लोगों ने मकान के ऊपर चढ़कर पथराव कर दिया। मैं घबराकर वापस घर आ गया। इस बीच आरोपी लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और मारपीट की। आरोपी दिनेश और मुनेश ने मेरे भाई निरपत को उठाकर ट्रैक्टर के आगे पटक दिया। मेरे ही ट्रैक्टर से आरोपी हनुमत सिंह मेरे भाई पर ट्रैक्टर चढ़ाता रहा।

पुलिस पर 15 हजार लेकर छोड़ने का आरोप
मृतक के पिता अतर सिंह ने कहा कि 5 दिन पहले भी आरोपियों के घर की महिलाओं ने रास्ते से निकलते समय मेरे बेटे निरपत पर कचरा और सड़ी-गली सब्जियां फेंकी थीं। विरोध करने पर झगड़ा किया था। आरोपी बहादुर सिंह के बेटे दिनेश ने मेरे और मेरे बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।