[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, खेतड़ी नगर में 52 फुट के रावण का किया दहन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, खेतड़ी नगर में 52 फुट के रावण का किया दहन

धुं धुं कर जलता रावण का पुतला,बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, खेतड़ी नगर में 52 फुट के रावण का किया दहन

खेतड़ी नगर : केसीसी के सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में चल रही दस दिवसीय रामलीला महोत्सव मंगलवार देर शाम को रावण दहन व राम राज्य भिषेक के साथ सम्पूर्ण हुई। इससे पूर्व समिति महामंत्री अभिषेक पारीक ने रामलीला मैदान में शाम पांच बजे कलाकारों से परिचय कर जीवंत झाकी का शुभारंभ किया। सोमवार को नौवें दिन कुम्भकरण-राम युद्ध, लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध व अहिरावण द्वारा भगवान श्री राम व लक्ष्मण का हरण कर मां के सामने बली देने का मंचन किया गया।

मंगलवार शाम को रामलीला मैदान से शंकर-पार्वती, श्रीराम, लक्ष्मण, भरत-शत्रुधन, कौशल्या, केकई, सुमित्रा, हनुमान व रावण दरबार आदि की जीवंत झांकियां प्रारंभ हुई जो रामलीला मैदान से होकर हाथी पार्क, मस्जीद, राजस्थान स्कूल, सुभाष मार्केट, हाट बाजार, राजपूत धर्मशाला, थर्ड सैक्टर, सैंट्रल मार्केट, एसबीआई बैंक होते हुए नैहरू मैदान में पहुंचकर श्रीराम व रावण दलों के बीच युद्ध हुआ।

इस दौरान मैदान के चारों तरफ जोरदार आतिशबाजी की गई। अंत में मुख्य अतिथि एस गुहा ने अग्नि बाण से 52 फुट के रावण का दहन कर बुराई पर सच्चाई की जीत दर्ज की। मैदान में शांति व्यवस्था बनाने के लिए गोपालसिंह थालोर के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

इस अवसर पर मयूख चटर्जी, पीडी बोहरा, विपिन शर्मा, राजेश डाढेल, प्रकाश चंद तिवाड़ी, ऑफिसर्स एसोसिएशन सवाई सिंह सिराधना, घनश्याम दास, राजा आशीष, मुकेश मीणा, आलोक जैदीया, हिम्मत बंसल, मातादीन शर्मा, इंद्र मीणा, जय गोविंद, घीसा राम मीणा, मनोज लमोरिया, बाबूलाल सैनी, सवाई सिंह तवर, विजेश सैनी, अमित ठोलिया, मुकेश अग्रवाल, रमेश पांडे, संजय सहित रावण दहन का दृश्य देखने के लिए आस-पास गांवों के हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। संचालन विमल शर्मा ने किया।

Related Articles