पहली बार मतदान करने वाली बालिकाओं से डलवाया वोट:भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील, VHA ऐप डाउनलोड करवाया
पहली बार मतदान करने वाली बालिकाओं से डलवाया वोट:भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील, VHA ऐप डाउनलोड करवाया

नीमकाथाना : नीमकाथाना ब्लॉक में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। चला गांव के मुख्य रोड पर महिलाओं और पहली बार मतदाता बनी बालिकाओं ने मतदान किया।

बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय चेतानी ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने अनेक मोबाइल एप्लिकेशन जारी किए है, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान में बहुत उपयोगी है , ऐसा ही एक VHA ऐप हैं। इस ऐप की सहायता से कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है, अपना नाम चेक कर सकता है और यदि कोई कमी है तो संशोधन करवा सकता है, इसके अलावा सी विजिल ऐप के माध्यम से कोई भी जागरूक नागरिक आदर्श आचार संहिता के उलंघन की शिकायत दर्ज करवा सकता हैं। जिसका निस्तारण जिला प्रशासन द्वारा 100 मिनट के अंदर किया जाता है। नो योर कैंडिडेट ऐप के माध्यम से चुनाव में खड़े होने वाले सभी उम्मीदवारों के संबंध में जान सकते है। जैसे उम्मीदवार कितना पढ़ा लिखा है, उसकी संपति कितनी है, और उस पर कितने और किस प्रकार के केस मुकदमे दर्ज है। इस दौरान मौजूद सभी महिलाओं के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवाया गया।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी महादेव सिंह काजला, वीडियो महेंद्र सैनी, महिला पर्यवेक्षक कमला कुमारी, मनी राम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।