मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन की सामाजिक सुधार यात्रा की पहली मीटिंग नव नियुक्त मेरठ मण्डल अध्यक्ष निवास पर आयोजित

मेरठ : मीटिंग की शुरुआत मुफ्ती मोहम्मद मुजज्मिल जिला उपाध्यक्ष ने क़ुरान पाक की तिलावत कर के सभी मेहमानो का परिचय कराया। मीटिंग के मुख्य अथिति राव अब्दुल सत्तार राष्ट्रीय संयोजक ने संगठन ओर सामाजिक बुराई व अमन इन्साफ़ कमेटी पर विस्तार से चर्चा की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए शफीक अहमद ने सभी ग्राम वासियो का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करते हुए, समाज की तन-मन धन से खित़मत करने का वादा किया व एसोसिएशन पदाधिकारीयो का फूल माला डालकर स्वागत किया।
कुंवर बाबर अली जिला अध्यक्ष मेरठ ने संगठन के साथ जुड़ने व गाँव मे अमन इन्साफ कमेटी गठित करने के लिए सहयोग मागा। संचालन जिला महासचिव मास्टर अखलाख ने किया साथ मे राव तनवीर धतौली मुग़ल, राव रहीम चौहान मीडिया प्रभारी, निजारत तोमर जिला अध्यक्ष बागपत वाहिद चौहान मीडिया प्रभारी ने अपने ख्यालात से सभी को रुबरु कराया।
मीटिंग की शान गाँव वासियो के साथ-साथ ठाकुर फरहान, फरमान चौधरी, गुडू चौधरी रमजानी चौधरी, अलतम राजपूत, अक्कू राजपूत, दर्जनों लोग मौजूद रहे।