[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर थाना क्षेत्रों में हुआ बदलाव:चार पंचायतों के नौ गांव हटाकर दूसरे थानों में किए शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर थाना क्षेत्रों में हुआ बदलाव:चार पंचायतों के नौ गांव हटाकर दूसरे थानों में किए शामिल

खेतड़ीनगर थाना क्षेत्रों में हुआ बदलाव:चार पंचायतों के नौ गांव हटाकर दूसरे थानों में किए शामिल

खेतड़ी नगर : नीमकाथाना के नए जिले का गठन के साथ ही पुलिस थाना क्षेत्र के अधिकार को भी संशोधित किया जाने लगा है। गृह विभाग की ओर से खेतड़ीनगर थाने के अधीन आने वाली चार पंचायतों के नौ गांवों को हटाकर दूसरे थानों में शामिल कर दिया गया। इनमें एक पंचायत को झुंझुनूं जिले के बुहाना सर्किल में तथा 3 पंचायतों के आठ गांवों को गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में शामिल किए गए।

संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र में थानों के क्षेत्र अधिकार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए‌। खेतड़ी नगर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने बताया कि खेतड़ी नगर थाने के अधीन पहले 15 पंचायत और 30 गांव आते थे। इनमें सरकार की ओर से नीमकाथाना के नए जिले के गठन के साथ ही चार पंचायतों के नौ गांवों को दूसरे थानों में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले बनवास पंचायत को थाना क्षेत्र से हटाकर बुहाना सर्किल के सिंघाना थाने के अधीन किया गया है। इसके अलावा चारावास, हरिपुरा, लोयल, श्रीसरदारपुरा, मानोता जाटान, ढाणी बाढ़ान को नवलगढ़ सर्किल के गुढ़ागौडजी थाने में शामिल किया गया है। इससे पहले भी चौकी से थाने में क्रमोन्नत हुए बबाई थाने में भी खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के रामनगर, ताल व बुरका गांव को हटाकर बबाई में शामिल कर दिया गया था। थाना क्षेत्र से हटाई गई सभी ग्राम पंचायतों के गांव अब झुंझुनू जिले के थाना क्षेत्रों के अधीन रहेंगे।

थानाधिकारी ने बताया कि अब खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के अधीन 11 ग्राम पंचायतों के 23 गांव ही रहेंगे। इसके अलावा थाना क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र संशोधित करने से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पहले मानोता जाटान पंचायत की दूरी खेतड़ी नगर तक 22 किलोमीटर की थी, लेकिन अब गुढ़ागौडजी में शामिल होने से यहां के लोगों को अपने काम के लिए 36 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ेगा। वही कोई भी अप्रिय घटना होने पर खेतड़ी नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाती थी, लेकिन अब गुढ़ागौडजी पुलिस को मौके पर पहुंचने में अधिक समय लगेगा।

Related Articles