आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा नीमकाथाना में:बेनीवाल बोले-भाजपा-कांग्रेस टिकट बाटने में लगी, हम लोगों के बीच पहुंच रहे
आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा नीमकाथाना में:बेनीवाल बोले-भाजपा-कांग्रेस टिकट बाटने में लगी, हम लोगों के बीच पहुंच रहे

नीमकाथाना : नीमकाथाना आरएलपी की सता संकल्प यात्रा नीमकाथाना पहुंचने पर यात्रा का जगह जगह स्वागत किया। नेहरू पार्क में सभा आयोजित की गई. जिसमे आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते साधा।
हनुमान बेनीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस पार्टियां टिकट बांटने में लगी हुई है और हम यहां आपकी चिंता में गांव-गांव ढाणियों में जाकर आप लोगों के बीच में हैं। उन्होंने कहा कि आरएलपी की सता संकल्प यात्रा का शेखावाटी में आज दूसरा दिन है आरएलपी संकल्प यात्रा रथ का पहिया शेखावाटी से होकर गुजर रहा है, शेखावाटी में उन्होंने किसानों नौजवानों और मातृशक्ति और सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है।


शेखावाटी की प्रत्येक सीट पर लोकतांत्रिक पार्टी कड़ी टक्कर देगी। पिछली बार आरएलपी पार्टी को 27 हजार वोट मिले थे इस बार वह ढाई से तीन गुना 3 बढ़ेगा और लोग आरएलपी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में अपना चुके है। आठ उपचुनावों के रिजल्ट थे उनमें एक जगह आरएलपी जीती एक जगह सेकेंड रही तीन चार जगह अच्छा प्रदर्शन किया और हर संघर्ष में विधानसभा में तीन विधायक लड़ते रहे और लोकसभा में एक सांसद जो देश के लिए और राजस्थान के लिए लड़ रहा है। किसान जवान बढ़ती महंगाई और राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा मिले उन सब को लेकर दिल्ली में लड़ाई लड़ी उन सब का परिणाम स्वरूप आरएलपी को शेखावाटी अंचल का नौजवान और किसान समर्थन देने को तैयार हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट देने को लेकर कहा कि जल्द ही नीमकाथाना से आरएलपी पार्टी से कैंडिडेट की घोषणा करेंगे।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने नीमकाथाना में पर्यटन स्थल और वन संरक्षण क्षेत्र में विकसित करने, अवैध खनन पर लगाम लगवाने व भूदोली, पाटन , जिलों व टोडा बांधों में नहरी पानी लड़वाने का मुद्दा उठाने कि मांग की।
यह रहे मौजूद
इस दौरान मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, बॉडी बिल्डिंग चैंपियन प्रिया सिंह मेघवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी महासचिव मनीष चौधरी, विनोद भूदोली, महेंद्र डोरवाल , विकास पचार, छुट्टन यादव चोमू, सीताराम नायक, रोहित गुर्जर, माडुराम गुर्जर , राजकुमार जाखड़, संजय यादव, मदनलाल बावरिया सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।