[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीसीएमओ ने ली चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक:डेंगू की रोकथाम को लेकर बनाई 116 लोगों की टीम, लोगों को जागरूक करने की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीसीएमओ ने ली चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक:डेंगू की रोकथाम को लेकर बनाई 116 लोगों की टीम, लोगों को जागरूक करने की अपील

बीसीएमओ ने ली चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक:डेंगू की रोकथाम को लेकर बनाई 116 लोगों की टीम, लोगों को जागरूक करने की अपील

खेतड़ी  : खेतड़ी के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य बैठक का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में खेतड़ी ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को मौसमी बीमारियों व बढ़ते डेंगू केस की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं। इस दौरान कुछ डेंगू के कैसे भी सामने आए हैं। डेंगू की रोकथाम को लेकर खेतड़ी ब्लॉक में 116 टीम में लगाई गई है, जो स्वास्थ्य गतिविधियों को आवश्यक रूप से संचालित करने को लेकर कार्य कर रहे हैं। बैठक के दौरान खेतड़ी ब्लॉक की तीन सीएचसी ,16 पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को मौसमी बीमारियों को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई।

इस दौरान गांव व गलियों में जमा होने वाले गंदे पानी में एंटी लारवा गतिविधियां करवाने, डेंगू संभावित क्षेत्र में फागिंग करवाने व आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की टंकियों की नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होने के कारण डेंगू के मच्छर के लारवा अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में जलदाय विभाग व ग्रामीणों को भी जागरूक होकर पेयजल की टंकियों की नियमित सफाई करवानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बदलते मौसम में खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन डेंगू का प्रकोप फैलने से बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने एएनएम, सुपरवाइजर व संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को एमएलओ छिड़काव करवाने, फॉगिंग करवाने, एंटी लार्वा गतिविधियां शुरू करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बीसीएमओ ने डेंगू के केस पाए जाने पर उसकी सही तरीके से रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर आरआरटी प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी, त्रिभुवन सैनी, मनोज कुमार, सतीश कुमार, बलवीर भालोठिया, मुकेश कुमार, अमृत लाल सैनी, रजत शर्मा, बीपीएम जयकुमार, रितू पालीवाल, सुमन सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles