जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने किया नरहड़ मे इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण
जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने किया नरहड़ मे इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण

नरहड़ : जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने आज नरहड़ पहुंचे जहां उन्होंने दरगाह क्षेत्र में संचालित की जा रही इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया।
नरहड़ में हजरत हाजिब शकरबार दरगाह के पास दरबार गेस्ट हाउस में राजीविका समूह द्वारा संचालित इंदिरा रसोई के निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने अच्छी व्यवस्था के लिए संचालिका रुकसार शाहिद पठान की प्रशंसा की। सीईओ चौधरी ने कम्प्यूटर ऑपरेटर ममता जांगिड़ से भी सभी तरह की जानकारी प्राप्त की।
इससे पहले नरहड़ पहुंचने पर दरगाह फाउंडेशन निदेशक शाहिद-शमीम पठान ने सीईओ जवाहर चौधरी का स्वागत किया। सीईओ चौधरी ने इस अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सीईओ चौधरी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के पक्षधर देश के प्रत्येक मतदाता को मतदान के दिन पाने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए।
ये रहे मौजूद
सीईओ जवाहर चौधरी के नरहड़ दौरे के दौरान चिड़ावा पंचायत समिती विकास अधिकारी रण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राकेश यादव, दरगाह खादिम शमीम पठान, एक्सईएन बिजेन्द्र सिंह ढाका, निजी सचिव महावीर यादव, जेईएन राम मेहर सिंह, जेईएन महेंद्र सिंह, क. सहायक जितेन्द्र सिंह, सरपंच जयसिंह गढ़वाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।