सोशल मीडिया पर निगरानी, प्रशासन ने लगाई टीम:गलत पोस्ट की तो होगी कार्रवाई, आचार सहिंता को लेकर सख्ती
सोशल मीडिया पर निगरानी, प्रशासन ने लगाई टीम:गलत पोस्ट की तो होगी कार्रवाई, आचार सहिंता को लेकर सख्ती

झुंझुनूं : झुंझुनूं में विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशासन ने निगरानी शुरू कर दी है। आचार संहिता को लेकर प्रशासन और निर्वाचन विभाग वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर बेहद गम्भीर हो गए हैं।
किसी ग्रुप में अगर कोई आपत्ति जनक पोस्ट की गई तो ग्रुप एडमिन के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमेटी गठित कर दी है। जिसमें करीब 4 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये निगरानी दल सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में 24 घंटे तीन शिफ्ट में अपनी ड्यूटी देगा।
जिसका कार्य सिर्फ सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निगरानी करना रहेगा। अगर किसी व्यक्ति ने भी किसी तरह की पोस्ट कर के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
पीआरओ हिमांशु सैनी ने बताया कि किसी भी गलत पोस्ट के लिए पोस्ट करने वाले व्यक्ति सहित ग्रुप एडमिन को भी जिम्मेदार माना गया है। इसमें 4 तरह की सामग्री वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कानून कार्रवाई करने का प्रावधान है।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की सोशल मीडिया पर पूरी तरह पालना कराने के लिए निगरानी दल का गठन किया है।