Rajasthan: कांग्रेस ने 95 सीटों पर उम्मीदवार किए तय, 17 विधायकों के टिकट काटना तय, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
दिल्ली में राजस्थान को लेकर हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई की अध्यक्षता में चली. 5 घण्टे मैराथन बैठक स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में 95 सीटों पर फैसला हुआ है.

Rajasthan Election Congress: दिल्ली में राजस्थान को लेकर हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई की अध्यक्षता में चली. 5 घण्टे मैराथन बैठक स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में 95 सीटों पर फैसला हुआ है. सभी 200 सीटों पर वन टू वन चर्चा की गई, लेकिन अंतिम समय तक 120 सीटों पर मंथन हो पाया. 200 में से 95 सीटों को लेकर पूर्ण कवायद हो चुकी है. बैठक में प्रभारियों की रिपोर्ट और ऑब्जर्वर की रिपोर्ट का सर्वे में आए नामों को लेकर मिलान किया गया, प्रभारियों और ऑब्जर्वर की रिपोर्ट में करीब 59 पूर्णतया सिंगल नाम का हुआ. मिलान बैठक में सभी नेताओं से लिए गए सुझाव के बाद 6 और सीटों पर सिंगल नाम पर सहमत हुए.
राजस्थान को लेकर हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 95 में से 30 नामों को ऑब्जर्वर और सचिवों की रिपोर्ट को क्रॉस चैक किया गया. क्रॉस चैक और चर्चा के बाद 95 में से 17 सीटो पर मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरों को टिकट देने पर सहमती बनी. पार्टी इन सीटों पर करीब आधा दर्जन पूर्व सांसदों को उतार सकती है. शेष 105 सीटों के लिए अब कमेटी 4 दिन में मिलान और स्क्रूटनी करेगी. 17 अक्टूबर को एक बार फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. स्क्रीनिंग कमेटी की इस बैठक से पहले कई छोटी-छोटी बैठके होगी. 17 अक्टूबर को स्क्रीनिंग बैठक के बाद 18 अक्टूबर को CEC की बैठक होगी. अब फाइनल सूची पर 18 अक्टूबर को मुहर ही लगेगी.
मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ – तेलंगाना की पहली सूची जारी
वहीं कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए 144, छत्तीसगढ़ के लिए 30 और तेलंगाना के लिए 55 उम्मीदवार घोषित कर दिए. कांग्रेस की ओर से नवरात्रि के पहले दिन घोषित मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी वर्तमान सीट छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को लहार से उम्मीदवार बनाया गया है। सूची के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव अंबिकापुर से किस्मत आजमाएंगे। वहीं, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को कोडनगल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है. मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर तथा तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए 30 नंवबर को मतदान होगा.