भगवान राम ने स्वयंवर में सीता से रचाया ब्याह:रामलीला मंचन को देखने उमड़ी लोगों की भीड़ हुई भाव विभोर
भगवान राम ने स्वयंवर में सीता से रचाया ब्याह:रामलीला मंचन को देखने उमड़ी लोगों की भीड़ हुई भाव विभोर

नीमकाथाना : नीमकाथाना छावनी में चल रही आदर्श रामलीला में चौथे दिन सीता स्वयंवर, बाणासुर रावण संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद का शानदार मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
नीमकाथाना के छावनी में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला में सीता स्वयंवर में बाणासुर एवं रावण संवाद,सीता स्वयंवर में श्रीराम ने शिवजी के धनुष को भरी सभा में तोड़ा और उसकी गर्जना सुनते ही महर्षि परशुरामजी क्रोध से जनकपुरी सीता स्वयंवर में पहुंचकर ललकार कर रहे थे कि यह शिवजी का धनुष किसने तोड़ा है। उस दौरान महर्षि परशुरामजी और लक्ष्मणजी के बीच संवाद हुआ। उस दौरान श्री राम स्वयं उठकर परशुराम जी से हाथ जोड़कर विनती करते रहे, उसके बाद महर्षि परशुराम जी को श्री राम में भगवान की छवि दिखाई दी और फिर दोनों गले लगकर मिले।

स्थानीय कलाकारों द्वारा रावण का किरदार सोनू भारद्वाज, बाणासुर का किरदार बबलू लोहिया, लक्ष्मण का किरदार नितिन शर्मा, परशुराम का किरदार श्रवण शर्मा एडवोकेट, दशरथ का किरदार प्रहलाद सैनी, चंचल राजा जनक का किरदार संतोष कुमावत, राम का किरदार रवि टेलर और सीता का किरदार योगेश सैनी ने किया सीता स्वयंवर के बाद सीताराम का विवाह विधि विधान से हुआ।