सूरजगढ़ : झुंझुनूं में निर्वाचन आयोग ने सूरजगढ़ नगरपालिका के कनिष्ट लिपिक को कार्यमुक्त कर मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी झुंझुनूं कर दिया है। यह जानकारी शिकायतकर्ता की मेल पर शिकायत मिली थी। दरअसल कर्मचारी राहुल शर्मा व अन्य कर्मचारी पर आचार संहिता लगने से कुछ घंटे पूर्व सूरजगढ़ के पूर्व विधायक श्रवण कुमार के घर पर पट्टे वितरित करने की शिकायत की गई थी। वीडियो – फोटो भी वायरल हुए थे।
उसके बाद से ही कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी। शुक्रवार को इस मामले को लेकर सूरजगढ भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया था। कार्रवाई नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।
शिकायत निराधार पाई
हालांकि निर्वाचन आयोग ने शिकायतकर्ता के मेल पर दिए जवाब में कहा है कि जांच में शिकायत निराधार पाई गई है। लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य कर्मचारियों के आचरण की निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए शिकायत में वर्णित तथ्यों के आधार पर कर्मचारी का फोटो होने के कारण उन्हें पद से तत्काल कार्यमुक्त कर कर दिया गया है।