[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेपिड एक्शन फोर्स का दंगा नियंत्रण डेमो:पुलिसकर्मियों ने सीखे भीड़ नियंत्रित करने के तरीके, एसपी बोले,RAF पब्लिक ऑर्डर डील के लिए सबसे प्रोफेशनल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रेपिड एक्शन फोर्स का दंगा नियंत्रण डेमो:पुलिसकर्मियों ने सीखे भीड़ नियंत्रित करने के तरीके, एसपी बोले,RAF पब्लिक ऑर्डर डील के लिए सबसे प्रोफेशनल

रेपिड एक्शन फोर्स का दंगा नियंत्रण डेमो:पुलिसकर्मियों ने सीखे भीड़ नियंत्रित करने के तरीके, एसपी बोले,RAF पब्लिक ऑर्डर डील के लिए सबसे प्रोफेशनल

सीकर : सीकर में पुलिस लाइन ग्राउंड में आज रेपिड एक्शन फोर्स की ओर से दंगा नियंत्रण डेमो किया गया। इस दौरान फोर्स के सुरक्षाकर्मियों ने अलग-अलग फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में सीकर एसपी परिस देशमुख सहित समस्त पुलिस थानों के एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीकर एसपी पर परिस देशमुख ने कहा कि रेपिड एक्शन फोर्स वह फोर्स है जो पब्लिक ऑर्डर डील करने के लिए सबसे प्रोफेशनल है। आज सीकर पुलिस के कार्मिकों ने डेमो दिखा। जो उनके लिए भविष्य में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी होगा।

दंगा नियंत्रण डेमो करते हुए RAF।

वही आज डेमो के दौरान सीकर एसपी पर परिस देशमुख और जिले के अलग-अलग पुलिस स्थान के पुलिसकर्मियों ने रेपिड एक्शन फोर्स के फॉर्मेशन को बारीकी से समझा। इसके साथ ही फोर्स द्वारा दंगा जैसी स्थितियों में जो हथियार और अन्य उपकरण काम में लिए जाते हैं उनकी भी जानकारी ली।

RAF द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले हथियारों की जानकारी लेते हुए।
RAF द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले हथियारों की जानकारी लेते हुए।

सहायक कमांडेंट जय सिंह ने बताया कि प्लाटून ने सीकर में 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक अलग-अलग पुलिस थानों का भ्रमण किया और परिचित अभ्यास किया जिसके बाद आज दंगा नियंत्रण डेमो किया गया।

सीकर पुलिस के SHO और CO ने RAF की अलग - अलग फॉर्मेशन को बारीकी से समझा।
सीकर पुलिस के SHO और CO ने RAF की अलग – अलग फॉर्मेशन को बारीकी से समझा।

Related Articles