दूध चोरी करने के मामले में 6 जने गिरफ्तार
डीएसटी टीम व पचेरी कलां पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दूध टैंकर से दूध चोरी करने के मामले में लिप्त 6 जनो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपयोग में ली गई सामग्री को जब्त किया है।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास शर्मा
पचेरी : डीएसटी टीम व पचेरी कलां पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दूध टैंकर से दूध चोरी करने के मामले में लिप्त 6 जनो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपयोग में ली गई सामग्री को जब्त किया है। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि सोमवार वह जाब्ते के साथ सिंघाना रोड़-पचेरी खुर्द में स्थित विक्रम ईट्ट-भट्टे पर पहुंचा तो वहां पर जिला स्पेशल टीम व दो दूध के टैंकर व एक कैंपर मिली। जिसमें एक टैंकर को चैक किया तो उसका ढक्कन खुला मिला तथा केशरिया रंग की सील दो टूकड़ो में खुली मिली तथा टैंकर के पास दो प्लास्टिक के ड्रम रखे हुए मिले। जिनमें सौ-सौ लीटर दूध चोरी करके निकाला हुआ था।
वहीं दूसरे टैंकर के उपर चढ़ कर देखा तो तीन सील जिनके 6 टूकड़े पीले रंग के मिले। टैंकर के पास एक ड्रम था, जिसमें सौ लीटर दूध चोरी करके निकाला हुआ मिला तथा दूसरे ड्रम में 40 लीटर दूध मिला। कैम्पर की तलाशी ली तो उसमें 11 सिल्वर केन मिली। जिसमें 4 केन में 35-35 लीटर चोरी किया हुआ दूध मिला।
जब पूछताछ की तो एक टैंकर चालक ने अपना नाम सुखदेव बिश्नोई निवासी विष्णुनगर (जोधपुर) होना बताया। दूसरे ने अपना नाम जगदीश निवासी नागल गोविंद (जयपुर) होना बताया। तिसरे ने संदीप अहीर निवासी गोद (नारनौल), चौथे ने राजीव अहीर निवासी गोद (नारनौल), पांचवे ने आदित्य जाट निवासी जाजोद (सीकर), छटवें ने सरजीत जाट निवासी जाजोद (सीकर) होना बताया। सभी आरोपियों को पुलिस ने दूध चोरी के मामले में लिप्त होने पर गिरफ्तार कर लिया।
वहीं थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि टैंकर चालक सुखदेव ने पूछताछ में बताया कि महिला सखी डेयरी चनाना से दूध का टैंकर लाया था। जिसमें 28850 लीटर दूध था। वहीं चालक जगदीश ने बताया कि वह अमूल डेयरी सीकर से 24245 लीटर दूध लेकर आया था। चालक सुखदेव ने टैंकर की सील तोड़कर 270 लीटर दूध चोरी किया तथा जगदीश ने 210 लीटर दूध चोरी कर ड्रमों में भर कर देना बताया। वहीं आदित्य व सरजीत ने पूछताछ में बताया है कि टैंकर चालक सुखदेव व जगदीश के साथ मिलकर दूध टैंकरों में से सील तोड़कर पानी की मोटर लगाकर दूध चोरी करके संदीप व राजबीर को बेचेते थे।
पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा सील बनाने की मशीन सहित अन्य सामान जब्त कर लिया।