[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसीपी पंचकूला 24-11-2023 को डिटेल जांच रिपोर्ट सहित कोर्ट में तलब किया गया है।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राज्यहरियाणा

एसीपी पंचकूला 24-11-2023 को डिटेल जांच रिपोर्ट सहित कोर्ट में तलब किया गया है।

एसीपी पंचकूला 24-11-2023 को डिटेल जांच रिपोर्ट सहित कोर्ट में तलब किया गया है।

सोनीपत : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच व संबंधित हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन और हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मचारी मंच के जिला व राज्य पदाधिकारियों की एक सामूहिक बैठक एचएसवीपी परिसर सेक्टर 15 सोनीपत में दोपहर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेशअध्यक्ष-आर.के.नागर ने की और संचालन राज्य सचिव विजेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

सभा को आर.के.नागर ने बताया कि 11अगस्त 2021 को जिन लोगों ने झगड़ा करते हुए जाति सूचक गालियां और जान से मारने की धमकियां दी थी, उनकी शिकायत एस.पी पंचकूला तथा एस.एच.ओ, थाना पंचकूला को दी हुई थी। इस मामले में ए.सी.पी, सतीश कुमार को आई.ओ, नियुक्त किया गया था। जिसने आरोपियों से भारी रिश्वत लेकर मामले को झूठा और निराधार बता कर केस फाइल कर दिया था।

जबकि शिकायतकर्ताओं ने इस विवाद की वीडियो तथा शपथ पत्र पुलिस और एचएसवीपी विभाग के अधिकारियों को दिए हुए हैं। इसी आधार पर यूनियन ने एसीपी की झूठी जांच रिपोर्ट को पंचकूला कोर्ट में चैलेंज करके कैस डाल रखा है। माननीय पंचकूला कोर्ट ने  06 अक्टूबर 2023 को जांच अधिकारी/ ए.सी.पी, पंचकूला को डिटेल जांच रिपोर्ट सहित 24 नवंबर 2023 को कोर्ट में तलब कर लिया है। जिससे यूनियन को न्याय मिलने की आश बंधी है।

आर.के.नागर व विजेंद्र कुमार शर्मा ने आगे बताया कि,
इस मामले की जांच करने में एचएसवीपी के कई उच्च अधिकारी भी भारी रिश्वत खा कर चुप बैठे हैं। और आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई जांच नहीं कर रहे हैं। ऐसे संबंधित भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारियों के विरुद्ध भी अलग से कोर्ट केस करने का प्रस्ताव पास किया गया है।

इस मामले सहित अन्य भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के केशो की हरियाणा सरकार को भी कई बार लिखित शिकायत और शपथ पत्र दिए जा चुके हैं। परंतु भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली हरियाणा सरकार भी ऐसे मामलों में अनदेखी कर रही है। कोई संज्ञान नहीं ले रही है।

इसलिए हरियाणा सरकार की भी निंदा का प्रस्ताव पास किया गया है। दोनों नेताओं ने यह भी बताया कि 17 अक्टूबर 2023 को यूनियन की राज्य कमेटी को डिटेल वार्ता के लिए मुख्य प्रशासक एच.एस.वी.पी, ने पंचकूला बुलाया हुआ है। यदि अबकी बार भी डेट स्थगित की गई या इस वार्ता के दौरान मांगों को मान कर लागू नहीं किया गया तो, 17 अक्टूबर 2023 से ही मुख्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू करने का भी फैसला लिया गया है।

आज की सभा में मंच के नाम से बोगश महासचिव सुबेसिंह यादव तथा मंच के बोगश नेता विनोद शर्मा व मंच के नकली व बोगश राज्य प्रधान कुलवंत शर्मा मंच के नेता होने का खण्डन व निन्दा प्रस्ताव पास किया है। और सरकार से इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

आज की सभा में ध्रुवकुमार, समेश कुमार, टीनू मदान, सुरेश रोहिल्ला, पुष्कर नागर, विजेंद्र रिवाल, सुरेंद्र रंगा, राजकुमार, समे सिंह, जोगिंदर, महेंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश, अरुण कुमार, शमशेर सिंह, राहुल, राकेश, रमेश काला, अश्वनी शर्मा, जगबीर सिंह, राजेंद्र सिंह राठी आदि नेताओं ने भाग लिया।

Related Articles