राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू-मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक संध्या आयोजित
स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनू में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, CEO जिला परिषद् झुंझुनूं जवाहर चौधरी की अध्यक्षता, स्काउट गाइड प्रधान गंगाधर सिंह सूंडा, राज्य उप प्रधान आत्माराम जी टिबडा, एडीसी कमलेश तेतरवाल, एडीसी गाइड डॉ.राजबाला ढाका, उपनिदेशक महिला एवम् बाल विकास विभाग बिजेंद्र राठौड़, डॉ नवीन ढाका, रेलवे वाणिज्यक आधिकारी ओमप्रकाश, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, उप प्रधान प्रमोद सैनी, गणेश कालेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ संजय वर्मा के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर्स तथा प्रशिक्षु अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा नाटक, लोकगीत, लोक नृत्य के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर लगभग 200 से अधिक नव मतदाता उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने कहा कि हमें किसी प्रलोभन लालच अथवा जाति वर्ग, धर्म, संप्रदाय के लालच में आकर वोट नहीं करना चाहिए ।हमें योग्य व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए।इस हेतु जिले में लगातार जगह-जगह विभिन्न मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलवाई।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी ने कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत इस बार काफी बढ़ेगा क्योंकि आज का मतदाता जागरूक तो हो ही चुका है साथ ही स्वीप सेल के माध्यम से भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र तथा ढाणियों तक जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष गंगाधर सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया एवं सहायक जिला कमिश्नर कमलेश तेतरवाल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस दौरान इस दौरान रामदेव सिंह गढ़वाल, रामानंद आजाद, विक्की कुमार, अमरचंद, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार यादव, यूथ आईकॉन जाकिर अब्बासी, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता विजय हिंद जालमपुरिया सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।