ड्यूटी पर लौट रहे सैनिक का सड़क हादसे में निधन:पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द में सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार, एक महीने पहले ही छुट्टी पर आए थे
ड्यूटी पर लौट रहे सैनिक का सड़क हादसे में निधन:पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द में सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार, एक महीने पहले ही छुट्टी पर आए थे

घरड़ाना खुर्द : सिंघाना थाना क्षेत्र के घरड़ाना खुर्द के एक सैनिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बुधवार को पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द में सैन्य सम्मान से सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि घरड़ाना खुर्द निवासी सतीश कुमार राव (48) पुत्र देवी सिंह वर्तमान में भारतीय सेना की 12 राजदीप में रुड़की में तैनात था। वो एक महीने पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे। मंगलवार रात को वो छुट्टी पूरी कर वापस अपनी यूनिट में रुड़की जा रहा था।
चिड़ावा के पिलानी बाइपास पर वो सड़क किनारे खड़ा होकर बस के आने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान तेज गति से आए एक अज्ञात वाहन ने सैनिक सतीश कुमार राव को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने से वो घायल हो गए, जहां उन्हें आसपास के ग्रामीणों ने चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सैनिक की मौत की सूचना पर ग्रामीण चिड़ावा पहुंचे। जहां घटना के बारे में जानकारी जुटाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में सतीश राव के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार शाम करीब पांच बजे सतीश कुमार राव की पार्थिव देह जब उनके घर पहुंची तो घर में कोहराम सा मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।
सतीश कुमार 1998 में दिल्ली राजरिफ सेंटर से भर्ती हुए थे और वर्तमान में नायब सूबेदार के पद पर 12 राजरिफ रेजीमेंट में रुड़की में तैनात थे। उनके एक बेटी निशा और एक बेटा नवीन कुमार है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
सतीश कुमार का पैतृक गांव में सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया और बेटे नवीन कुमार ने मुखाग्नि दी।
इस दौरान भारतीय सेना की जयपुर से आई टूकड़ी ने गार्ड आफ ऑनर दिया। सुरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, युवा नेता नौरंग डांगी, पूर्व प्रधान हरपाल सिंह, संदीप रावत, रामनिवास राव, इंद्रजीत खानपुर, संदीप डूमोली, महेंद्र सिंह, उम्मेद सिंह राव, महताब सिंह, दलीप सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।