नीमकाथाना में खनन कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला:व्यापारी संगठन पहुंचे एसपी ऑफिस, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का दिया समय
नीमकाथाना में खनन कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला:व्यापारी संगठन पहुंचे एसपी ऑफिस, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का दिया समय

नीमकाथाना : नीमकाथाना में खनन कारोबारी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलत राम गोयल से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में आज व्यापारिक संगठनों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। इसके साथ ही नीमकाथाना एसपी अनिल बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

रविवार को मिला था धमकी भरा पत्र
रविवार को खनन कारोबारी दौलत राम गोयल और उसके भाई महेंद्र गोयल को 25 लाख रुपए की धमकी भरा एक पत्र मिला था। एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने प्रीतमपूरी माइंस और क्रेशर पर कर्मचारियों को 25 लाख रुपए देने का धमकी भरा पत्र दिया। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। वही जाते समय बदमाशों ने दो फायर किए। जिसमें वहां मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बच गए। घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद से ही पूरा परिवार दहशत के माहौल में है। वही घटना को लेकर व्यापारिक संगठनों में भी आक्रोश है। व्यापारिक संगठनों ने बताया कि प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर 3 दिन में बदमाश नहीं पकड़े गए तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
अग्रवाल महासंघ, व्यापार महासंघ, कपड़ा व्यापार संघ, रेडीमेट संघ और उद्योग संघ सहित अनेक संगठनों ने आज एसपी कार्यालय में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एसपी अनिल बेनीवाल से कहा कि नीमकाथाना में फिरौती और रंगदारी के मामले बढ़ रहे हैं। जिन पर पुलिस अंकुश नही लगा रही हैं। बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करें।
जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश-एसपी
एसपी अनिल बेनिवाल ने कहा कि पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन किया गया हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की स्पेशल टीम को भी काम पर लगा दिया हैं। बदमाशों के ठिकानों पर पहुंचकर कार्रवाई होगी। एएसपी शालिनी राज ने प्रीतमपुरी क्रेशर पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। वही एएसपी ने मजदूरों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली।