खेतड़ी में स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी का प्रथम वार्षिक अधिवेशन:राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले छात्रों को सम्मानित किया, आर्थिक कमजोर महिलाओं को सहायता राशि दी
खेतड़ी स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रथम वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन, राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित

खेतड़ी नगर : केसीसी के दीनबंधु हाल में खेतड़ी स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने प्रथम वार्षिक अधिवेशन समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले व प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की केसीसी इकाई प्रमुख महाप्रबंधक जीडी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि उपमहाप्रबंधक आरएस सजवान, संस्था संरक्षक संदीप चोपड़ा (दिल्ली) व सतीश सोनी (मुंबई) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा शर्मा ने की। मंच संचालन अमरजीत मस्ताना व संजय जिंदड़ ने किया। गोपाल इंदौरिया (जयपुर) ने मोटिवेशनल गीतों की प्रस्तुति दी।डॉ.अनिता यादव ने संस्था की कार्यकारिणी एवं उपस्थित सदस्यों को मोतियों की माला भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने कहा कि खेतड़ी स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा सामाजिक हित में सरोकार निभाते हुए महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। आमजन के हितों को लेकर होने वाले कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। समाज की प्रगति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। ऐसे में अन्य लोगों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। समाज में इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को एक दूसरे की मदद करने की प्रेरणा मिलती है।

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए मुझसे जो भी उम्मीद की जाएगी उसे पूरा करने का मेरा प्रयास रहेगा। इस दौरान उन्होंने संस्था के संरक्षक व समस्त कार्यकारिणी को खदान दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया।कोषाध्यक्ष नरेश कुमार ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। संस्था उपाध्यक्ष ओम प्रकाश किलानिया ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य खेतड़ी नगर से पढ़कर ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं तथा वह खेतड़ी नगर की धरती के ऋणी हैं इसलिए अध्ययन के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता के लिए खेतड़ी नगर को चुना है तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए संस्कारवान शिक्षा मुहैया करवाने के प्रयत्न किए जायेंगे।
संस्था सचिव हसरत हुसैन ने बताया की संस्था आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल फीस, किताब व ड्रेस वितरण करती है तथा भविष्य में विद्यार्थियों के लिए मुफ्त लायब्रेरी व ट्यूशन सेंटर खोलने की योजना है। इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को भी सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना, सहायक महाप्रबंधक (सांद्रण) वीरेंद्र इंद्रा, आलोक वशिष्ठ, आनंद मोहन शर्मा, अशोक राघव, शंकर दत्त तिवाड़ी, हरिश्चंद्र जोशी, डॉ अख्तर हुसैन, राजकुमार बाडेटिया, जयंत सोनी, जितेंद्र सोनी, संजय जिंदड़, रमेश पांडे, मुकेश, पूनम बोछवाल, राजश्री, ऊषा सैनी, शबनम सैयद सहित संस्था सदस्य, छात्र छात्राएं, अभिभावक व आसपास के विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष सुधा शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।