श्रीधर विश्वविद्यालय ने मनाया ओरिएंटेशन डे व फ्रेशर पार्टी
श्रीधर विश्वविद्यालय ने मनाया ओरिएंटेशन डे व फ्रेशर पार्टी

पिलानी : श्रीधर विश्वविद्यालय पिलानी में नये छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिये ओरिएंटेशन व फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक संस्थान की असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदiन ने बताया कि नए छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के बारे में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में समझाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रो वाइस चांसलर डॉ औ पी गुप्ता ने की । छात्र छात्राओं को बेहतर भविष्य बनाने के लिए कड़े नियमों के पालन के बारे में बताया ।
संस्थान के असिस्टेंट पी० आर० ओ फरीद खान ने अतिथियों व नये विद्यार्थीयो का स्वागत किया। कार्यक्रम में सीनियर छात्र छात्राओं ने जूनियर छात्र छात्राओं के लिए रंगारंग प्रस्तुतया रखी तथा जूनियर छात्र छात्राओं के लिए मिसफ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर आयोजन में कई तरह के चरणों में सफल होने के बाद छात्रा दीपिका शर्मा को मिस फ्रेशर 2023 चुना गया तथा। छात्र नितेश कुमावत को मिस्टर फ्रेशर 2023 चुना चुना गया। डीन अकादमिक डॉ खुशबू शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी।
कार्यक्रम में संस्थान के एडमिन ऑफिसर संजय त्यागी, डॉ मोहिनी त्रिवेदी, डॉ राकेश मील, यासीन खान, पुष्पा यादव, दीपक झाझरिया, सुधीर दहिया, दीपक शर्मा, काजल शर्मा, निशांत मधुकर, धीरज विश्वकर्मा, शिवानी कुमारी, पवन, प्रवीण कुमार, भरत सेन, पूजा भट्ट आदि शामिल हुए।