डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव का किया स्वागत
डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव का किया स्वागत

खेतड़ी नगर : एक दिवसीय दौरे पर आए डॉ आंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव प्रशांत मेहरड़ा का गोठड़ा वासियों ने ईश्वर सिंह मेघवाल के सानिध्य में वार्ड नंबर तीन स्थित सिंहवैया भवन में स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत अध्यापक ओमप्रकाश जेवरिया ने की। इस दौरान कार्यकर्ताओं से समाज की दशा और दिशा पर चिंतन व्यक्त करते हुए चर्चा की। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग पर बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला कमेटी को सचेत रहने को कहा।
इस दौरान चिड़ावा-पिलानी की राजनीतिक विश्लेषण पर भी समाज के लोगों से चर्चा की। सामाजिक एकजुट और राजनीतिक चेतना पर भविष्य में कार्यशाला आयोजित करने पर भी रणनीति बनाई। ईश्वर सिंह मेघवाल गोठड़ा ने भारत का संविधान मोमेंट व साफा तथा माला पहनकर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर गोपाल राम चानानियां,रतिनाथ महाराज, बसपा के पूर्व तहसील प्रभारी दिलीप सिंहवैया, बसपा के पूर्व तहसील अध्यक्ष दुलीचंद मेघवाल, रमेश मेघवाल मांदरी, विक्रम मेहरड़ा, मुकेश, विकास, प्रशांत सुमित ताराचंद कटारिया दीपक कुमार खेमचंद वर्मा अजय कुमार दीपचंद गोठवाल, गिरधर लाल कुटीवाल, संदीप कुमार दिनेश कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।