बारावफात पर मानवता का दिया पैगाम:150 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट, युवाओं में दिखा उत्साह
बारावफात पर मानवता का दिया पैगाम:150 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट, युवाओं में दिखा उत्साह
झुंझुनूं : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर झुंझुनूं में मोहल्ला खोरा में स्थित मदरसे में पहली बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। ब्लड डोनेट को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह नजर आया। लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
इससे पहले दुआ के साथ ब्लड कैंप का शुभारंभ हुआ। शिविर में राजकीय बीडीके अस्पताल व ढूकिया हॉस्टिल की टीमों ने सेवाएं दी। लाना इलियास ने कहा- नबी पाक मोहम्मद साहब ने सारी जिंदगी गरीबों और पिछड़ों की मदद की। रक्तदान भी जरूरतमंद की जिदंगी बचाने का काम करता है।
उन्होंने कहा- रक्तदान का नेक कार्य नबी के संदेश ’सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत’ को सही मायने में सार्थक करता है। मोहम्मद साहब ने सारी जिंदगी गरीबों और पिछड़ों की मदद की। रक्तदान भी जरूरतमंद की जिदंगी बचाने का काम करता है। शिविर में 150 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान कर मानवता का पैगाम दिया।

इस दौरान मौलाना इलियास, इकराम भाटी, एडवोकेट अब्बास भाटी, आजम राठौड़, रहीश तगाला, मास्टर आमीन भाटी, मास्टर यूनुस भाटी, सलीम खान CMHO ऑफिस, इब्राहिम खान, नईम इक़बाल, इम्तियाज तगाला, तोसीफ खान, शोएब अगवान, सोनू खान मुहान, इकबाल भाटी, अरसद भाटी, , आजम लुहार, कासीफ, अल्ताफ राठौड़़, रियाज राठौड़, मोहसिन तगाला, अजीज जाटू, यूनुस रंगरेज, समेत बड़ी संख्या में युवाओं में रक्तदान में हिस्सा लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969933


