[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंदाज-ए-राहुल: कभी धान रोपा तो कभी चलाया ट्रैक्टर, इसके बाद कुली और अब कारीगर बन चलाई आरी, देखें तस्वीरें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
एक्सक्लूसिव रिपोर्टजनमानस शेखावाटी ब्यूरोनई दिल्लीराजस्थानराज्य

अंदाज-ए-राहुल: कभी धान रोपा तो कभी चलाया ट्रैक्टर, इसके बाद कुली और अब कारीगर बन चलाई आरी, देखें तस्वीरें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट पहुंचे और वहां कारीगरों से मुलाकात की। इसको लेकर उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं। मजबूती और खूबसूरती तराशने में माहिर। काफी बातें हुईं, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।

Rahul Gandhi's engagement with the common people and different formsफर्नीचर मार्केट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी – फोटो : twitter.com/RahulGandhi

बीते गुरुवार को ही कांग्रेस नेता ने रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी। इस दौरान राहुल ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया था। इससे पहले राहुल ट्रैक्टर चलाते नजर आए थे। उन्होंने किसानों के साथ धान भी रोपा था।
बीते कुछ दिनों में कांग्रेस नेता की इस तरह की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। कभी वह दिल्ली में मोटर मैकेनिकों के साथ दिखते हैं तो कभी ट्रक ड्राइवरों से बात करते हुए। कभी यूपीएसएसी तैयारी कर रहे छात्रों के बीच पहुंच जाते हैं तो कभी कॉलेज कैन्टीन में खाना खाते नजर आते हैं। आइये इन तस्वीरों को सिलसिलेवार तरीके से देखते हैं…
Rahul Gandhi's engagement with the common people and different forms
कुली बन सुना उनका दर्द: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 21 सितंबर को नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। उन्होंने कुलियों से बात की और उनकी परेशानियों को भी सुना। इस दौरान राहुल ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया।Rahul Gandhi's engagement with the common people and different forms
जब वायरल सब्जी विक्रेता से मिले राहुल: 14 अगस्त कोकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मुलाकात की। राहुल गांधी ने रामेश्वर रामेश्वर के साथ खाना भी खाया। सब्जी विक्रेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वह टमाटर की बढ़ी कीमतों के कारण आ रही मुश्किलों पर बात करते हुए भावुक हो गए थे।
Rahul Gandhi's engagement with the common people and different forms
धान की रोपाई की: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आठ जुलाई की सुबह अचानक हरियाणा में सोनीपत जिले के बरोदा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने गांव मदीना के खेतों में पहुंचकर किसानों और मजदूरों से बातचीत की। फसल की जानकारी ली। धान की रोपाई की।
Rahul Gandhi's engagement with the common people and different forms

Related Articles