खेत में फंदे से लटककर सुसाइड किया:बंटाई पर खेती करता था, पोस्टमॉर्टम कर शव परिजन को सौंपा
खेत में फंदे से लटककर सुसाइड किया:बंटाई पर खेती करता था, पोस्टमॉर्टम कर शव परिजन को सौंपा

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सदर थाना क्षेत्र के दुर्जनपुरा गांव में एक व्यक्ति ने खेत में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक मूलसिंह (45) पुत्र बिरजू सिंह चूरू जिले के तोलासर भानीपुरा का रहने वाला था। जो दुर्जनपुरा में किसी व्यक्ति के खेत में बंटाई पर फसल बुआई का काम करता था। घटना बुधवार देर रात की है। मृतका का भाई व पत्नी व बच्चे भी साथ ही रहते थे। घटना के दौरान परिवार के लोग अन्य काम में लगे हुए थे। खेत में गए तो मूलसिंह फंदे से लटका हुआ मिला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी।
झुंझुनू सदर थाना इंचार्ज सत्यनारायण ने बताया कि बुधवार रात को दुर्जनपुरा में एक खेत में व्यक्ति के सुसाइड की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर बीडीके अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया। मृतक अपने भाई व परिवार के साथ बटाई पर फसल बुआई का काम करता था। मृतक की भाई की रिपोर्ट पर गुरुवार सुबह बीडीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।