[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामदेवरा लोयल मेले के लिए गोसाई मंदिर से झंडा लेकर श्रद्धांलू हुए रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

रामदेवरा लोयल मेले के लिए गोसाई मंदिर से झंडा लेकर श्रद्धांलू हुए रवाना

रामदेवरा लोयल मेले के लिए गोसाई मंदिर से झंडा लेकर श्रद्धांलू हुए रवाना

गोठड़ा : लोयल गांव के बस स्टैंड पर स्थिल बाबा रामदेवरा मंदिर में आयोजित मेले में गोठड़ा ग्राम पंचायत गोसाई मंदिर से झंडा लेकर पैदल यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि हरिराम गुर्जर की मुख्य यजमानी में गुसाई मंदिर पुजारी बाबा रतिनाथ महाराज के सानिध्य में रवि मेघवाल मंदिर पुजारी ने गोसाई मंदिर में बाबा रामदेवरा झंडे की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर रामदेवरा मंदिर लोयल के लिए रवाना किया।

इस मौके पर लीलाधर मेघवाल, कुलदीप मेघवाल, मंगेज ठेकेदार, मुकेश, हीरालाल, हरिराम, राजेश, पवन, होशियार सिंह, फतेह सिंह, विक्रमसिंह सहित महिलाएं एवं बच्चों को रवाना किया।

Related Articles