[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई में शुरू होगा सुंदर दास बाबा का मेला:25 सितंबर से शुरू होंगे दर्शन, सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंदेशराजस्थान

बबाई में शुरू होगा सुंदर दास बाबा का मेला:25 सितंबर से शुरू होंगे दर्शन, सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी

बबाई में शुरू होगा सुंदर दास बाबा का मेला:25 सितंबर से शुरू होंगे दर्शन, सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी

बबाई : बबाई उपतहसील के गाडराटा में ऐतिहासिक बाबा सवाई सुन्दर दास मेले का सोमवार से आगाज किया जाएगा। चार दिवसीय मेले को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर के पुजारी भगत अजीत सिंह नें बताया कि प्रतिवर्ष भाद्रपद शुदी की द्वादशी से चतुर्दशी तक भरनें वाले मेले में यात्री मेले की भीड़ से बचनें के लिए इस वर्ष भी 25 सितम्बर झुलझुलनी एकादशी से ही यात्री बाबा के जोत व दर्शन करनें के लिए आनें शुरू हो जाएंगे।

मंदिर पर यात्रियों को बाबा की जोत के दर्शन सुलभ तरीके से हो जाए, इसके लिए प्रशासन से मिलकर व्यवस्था सुन्दर बनानें के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। महंत अजीत सिंह ने बताया कि बाबा सुंदर के मेले की मान्यता है कि यहां बच्चों की जात जडूले करवाने के अलावा पशुओं को बांधने में काम में ली जाने वाली बेल की जात लगाई जाती है, जिससे बाबा कि कृपा से पशु बीमार नहीं पड़ते हैं।

सोमवार से मेले का आयोजन शुरू होगा
सोमवार से मेले का आयोजन शुरू होगा

मेला कमेटी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह, उपाध्यक्ष जगत सिंह ने बताया मेले की व्यवस्था व यात्रियों की सुविधा के लिए एसडीएम खेतड़ी जयसिंह, डीएसपी सतीश वर्मा, बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव ने मेला कमेटी व मंदिर पूजारी से मिटिंग लेकर मेले के सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर बैठक कर चुके है।

मेला कमेटी अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बताया मेला कमेटी द्वारा मेले में लगनें वाली दुकानों को व्यवस्थित रुप से लगवाई जाएगी। रात- दिन भरने वाले मेले में बिजली, पानी की माकूल व्यवस्था तथा मेले में जेब खतरों व अन्य अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन, स्काउट गाईड व एन, सी.सी के स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग किया जाएगा। इसके अलावा मेले में लगाए गए सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। चार दिवसीय लगने वाले मेले में दुकानें व झूले लगनें शुरू हो गए हैं तथा मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया जा रहा है।

Related Articles