[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेत्र जांच शिविर में 380 लोगों की हुई जांच, 40 को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

नेत्र जांच शिविर में 380 लोगों की हुई जांच, 40 को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया

गोठडा के डा. विकास खुराना आई अस्पताल में केसीसी प्रोजेक्ट द्वारा लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

खेतड़ी नगर : गोठड़ा बस स्टैंड स्थित डा. विकास खुराना आई अस्पताल में शनिवार को एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर केसीसी प्रोजेक्ट के सौजंय से लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबंधक जीडी गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस गुहा, मयूख चटर्जी, आरएस सज्वाण, डा. रेखा चौहान, एसएम अली, विपिन शर्मा, नागेश राजपुरोहित, ऋचा भटनागर थी।

शिविर में 380 लोगों ने निशुल्क जांच करवाई। अतिथियों ने फिता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास खुराना एवं उनकी टीम द्वारा 380 नेत्र रोगियों की जांच की गई। जांच के बाद आंखों के ऑपरेशन के लिए 40 चिन्हित किया गया। डा. विकास खुराना ने बताया कि अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन बगैर टांकों के किया जाएंगा। शिविर में नेत्र रोगियों को निशुल्क नजर के चश्में व दवा वितरण की गई। इस मौके पर मनोज लमोरिया, बाबूलाल सैनी, विकास धनखड़, पार्वति देवी आदि ने शिविर में सेवाएं दी।

 

Related Articles