[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राहुल बोले- महिला आरक्षण आज से लागू हो:कहा- भाजपा दस साल में आरक्षण देना चाहती है; मोदी जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

राहुल बोले- महिला आरक्षण आज से लागू हो:कहा- भाजपा दस साल में आरक्षण देना चाहती है; मोदी जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं

राहुल बोले- महिला आरक्षण आज से लागू हो:कहा- भाजपा दस साल में आरक्षण देना चाहती है; मोदी जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं

जयपुर : राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया। राहुल गांधी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भाषण के लिए बुलाया गया था, लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि पहले वे बोलेंगे और कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते खड़गे का भाषण सबसे बाद में होना चाहिए।

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जंगल में बहुत मेहनत के बाद शेर दिखता है, लेकिन यहां कांग्रेस के हजारों बब्बर शेर एक साथ बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने संसद में अडाणी की बात की तो उन्होंने टीवी बंद कर दिया। ये उनकी नई आदत है। पहले माइक बंद करते थे, अब टीवी बंद करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा में जैसे ही मैंने अडाणी की बात की, मेरे केस पर एक्सलरेटर दबा दिया। भाजपा वालों से अडाणी की बात करो तो वो भाग जाते हैं। मोदी और भाजपा के लोग अडाणी से डरते हैं।

इंडिया और भारत के बीच लड़ाई करवाना चाहते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने नाम बदलना चाहा। संसद का विशेष सत्र बुला लिया। इंडिया को भारत किया, जबकि संविधान में साफ लिखा है कि इंडिया देट इज भारत। यानी इंडिया ही भारत है। जब उन्हें लगा कि इससे कोई फायदा नहीं होगा और भारत की जनता इन सब चीजों का समर्थन नहीं करती तो उन्होंने महिला आरक्षण बिल ले आए।

भाजपा महिला आरक्षण दस साल में लागू करना चाहती है
राहुल गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल का पूरे विपक्ष ने समर्थन किया। भाजपा चाहती है कि महिला आरक्षण दस साल में लागू हो, जबकि हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज से ही लागू हो। मैंने रिसर्च की तो पता चला कि हमारी संस्थाओं में ओबीसी, दलित, आदिवासी वर्ग की क्या भागीदारी है? आज के हिंदुस्तान को 90 लोग चलाते हैं। आज के हिंदुस्तान को प्रधानमंत्री 90 अफसरों के साथ चलाते हैं। वे हर मंत्रालय के सचिव हैं। प्रधानमंत्री ओबीसी की बात करते हैं, लेकिन इन 90 अफसरों में सिर्फ 3 ओबीसी हैं। उनके पास हिंदुस्तान का सिर्फ 5 प्रतिशत बजट है।

जातिगत जनगणना की बात करो तो टीवी बंद कर देते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में हर वर्ग को सही प्रतिनिधित्व देने के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है। इस जनगणना से पता चल जाएगा कि हिंदुस्तान में किस वर्ग के कितने लोग हैं। हम ओबीसी को भागीदारी देने की बात करते हैं, लेकिन जब तक ओबीसी कितने हैं, यह पता नहीं लगेगा तो कैसे काम होगा? प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं? हमने ये जनगणना करवाई थी, आंकड़े आपके पास हैं, उन आंकड़ों को हिंदुस्तान की जनता के सामने रख दीजिए और अगली जनगणना में जातिगत जनगणना भी करवाइए। ओबीसी का अपमान मत कीजिए। मोदी ने न तो अडाणी की बात कर पाते हैं, न ही ओबीसी के बारे में बात करते हैं।

महारानी कॉलेज में छात्राओं से बातचीत करने के बाद राहुल गांधी ने स्कूटी पर सफर किया।
महारानी कॉलेज में छात्राओं से बातचीत करने के बाद राहुल गांधी ने स्कूटी पर सफर किया।

गहलोत बोले- पहली बार सरकार विरोधी लहर नहीं
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहली बार सरकार विरोधी कोई लहर नहीं है। सरकार का काम शानदार है। फासिस्ट ताकतें चाहे कितना ही जोर लगा लें, लेकिन कामयाब नहीं होंगे। किसी कीमत पर हमारी सरकार रिपीट हो नेता और कार्यकर्ता यह संदेश लेकर जाएं। फासिस्ट ताकतें देश के लिए खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नया भवन बनना गर्व की बात है। देश के सामने चुनौतियां है, इसका अहसास हम सबको है। राहुल गांधी की यात्रा का मकसद अहिंसा का संदेश था। दो अक्टूबर को जयपुर में हम मौन जुलूस निकालेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास किया।

सभा में कांग्रेस के 60 हजार पदाधिकारियों को बुलाया
राहुल गांधी की सभा में कांग्रेस के 52 हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्षों, 2200 मंडल अध्यक्षों, 400 ब्लॉक अध्यक्षों, 40 जिलाध्यक्षों को मिलाकर करीब 60 हजार के आसपास पार्टी पदाधिकारियों को इस सभा में बुलाया गया है। जयपुर और आसपास के जिलों से कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है।

पुलिसकर्मियों ने सभा स्थल के गेट पर ही काले रंग के स्कार्फ उतरवाकर रख लिए।
पुलिसकर्मियों ने सभा स्थल के गेट पर ही काले रंग के स्कार्फ उतरवाकर रख लिए।

राहुल की सभा में काले रंग के स्कार्फ, टोपियां गेट पर रखवाईं
राहुल गांधी की सभा में काले रंग की कोई भी चीज ले जाने पर पाबंदी है। पुलिसकर्मी काले रंग की टोपी, स्कार्फ और बैग सभा के गेट पर ही उतरवाकर रख रहे हैं।

अब देखें राहुल गांधी के जयपुर दौरे से जुड़ी कुछ तस्वीरें…

मानसरोवर में हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर पहुंचे लोग।
मानसरोवर में हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर पहुंचे लोग।
राहुल-खड़गे की सभा को कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत मानी जा रही है।
राहुल-खड़गे की सभा को कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत मानी जा रही है।
कांग्रेस मुख्यालय भवन के पोस्टरों में सचिन पायलट की फोटो नहीं लगाई गई, इसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की फोटो लगी है।
कांग्रेस मुख्यालय भवन के पोस्टरों में सचिन पायलट की फोटो नहीं लगाई गई, इसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की फोटो लगी है।
वहीं, सभा स्थल पर बने मंच के पोस्टर पर सचिन पायलट को चौथे नंबर पर जगह दी गई है, यहां शांति धारीवाल को जगह नहीं मिली।
वहीं, सभा स्थल पर बने मंच के पोस्टर पर सचिन पायलट को चौथे नंबर पर जगह दी गई है, यहां शांति धारीवाल को जगह नहीं मिली।
जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को रिसीव करने पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर रंधावा।
जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को रिसीव करने पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर रंधावा।

Related Articles