बबाई में भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित
प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार हर मामले में विफल रही है चाहे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ,महिलाओं पर अत्याचार हो राजस्थान के युवा, महिलाएं राजस्थान में अबकी बार बदलाव चाहते है।

खेतड़ी : 19 सितंबर को खेतड़ी क्षेत्र के बबाई में होने वाली भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर प्रधान मनीषा गुर्जर ने पंचायत समिति परिसर में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर बबाई होने वाली स्वागत सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार हर मामले में विफल रही है चाहे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ,महिलाओं पर अत्याचार हो राजस्थान के युवा, महिलाएं राजस्थान में अबकी बार बदलाव चाहते है। इसी बदलाव को लेकर भाजपा द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही हैं । लोगों में उत्साह है राजस्थान में परिवर्तन करने के लिए भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का जोर-शोर से स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
प्रधान ने कहा कार्यकर्ता एकजुट होकर बबाई में होने वाली स्वागत सभा की तैयारी में जुटे हुए हैं। स्वागत सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। बबाई में ऐतिहासिक सभा आयोजित होगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत, भागीरथ सिंह निर्वाण, उम्मेद सिंह निर्वाण, केदार खिंची, जले सिंह, शीशराम गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।